क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खडी में तीन चार युवकों ने बुधवार को होटल में अपने दोस्त के साथ बैठे युवक से गाली गलोच करते हुए मारपीट कर स्कूटी की चाबी छीनने का प्रयास किया। युवक के विरोध करने हुए शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग खडे हुए। पीडित ने घटना की सूचना खड़खडी चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपी युवकों को दबोच लिया। जिनके खिलाफ पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 24 मार्च को ऋतिक वर्मा पुत्र संजीव वर्मा निवासी महादेवनगर हिलबाईपास खड़खडी हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि वह अपने दोस्त के साथ गुरूदेव होटल खड़खड़ी मे बैठा था। तभी तीन-चार लड़के होटल में घुस आये और उसके साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिनका विरोध किया तो वह उसकी स्कूटी की चाबी छीनने का प्रयास किया लेकिन उसके शोर मचाने पर लोग को आता देख आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच खड़खड़ी चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कण्डारी को सौंपी गयी। जांच अधिकारी ने होटल के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की गयी। पुलिस की तलाश के दौरान दो आरोपी पंतद्वीप पार्किग गेट पर खडे मिल गये। जिनको पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विशाल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी टेक काॅलोनी सिविल लाईन, पटियाला, पंजाब हाल निवासी कुम्हारगढा ल, कनखल और हरजिंद्र पाल पुत्र सरदार भूपेन्द्र सिंह निवासी जगदीश काॅलोनी गुरूद्वारा साहिब, पटियाला हाल निवासी कुम्हारगढा कनखल बताया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर
मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।