
देहरादून ब्यूरो
देहरादून। देहरादून की नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक युवक द्वारा फर्जी नाम से नाबालिग लड़की से जान-पहचान बढ़ाने और बाद में अपनी महिला साथी की मदद से उसे गेस्ट हाउस में बुलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक सहित उसका साथ देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गत 25 मार्च को थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी कि उसकी नाबालिग बेटी कहीं गायब हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत नाबालिग की तलाश शुरू की। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर नाबालिग की लोकेशन गणेश गेस्ट हाउस में मिली। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक से पूछताछ की तो आरोपी युवक के बारेे में मालूम चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह फर्जी प्रेम नाम से नाबालिग से बातचीत करता था। दीपनगर की रहने वाली महिला शिवानी के माध्यम से वह नाबालिग को गेस्ट हाउस लेकर आया था। जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म, तथ्य छिपाने और पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।