क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में एक महीने पहले महिला के गली से सोने की चैन लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है, जो अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की गई थी चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे। पूछताछ के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया की 6 मार्च को गणेश विहार कॉलोनी, ज्वालापुर निवासी शिमला गौतम पत्नी आरपी गौतम की बाइक सवार 2 बदमाशों ने सोने की चैन का कुछ हिस्सा लूट कर फरार होने में कामयाब हो गए थे। चैन स्नैचिंग की घटना के खुलासे के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया। एसएसआई दीपक मामले की विवेचना कर रहे थे। टीम में सीआईयू प्रभारी दीप कुमार भी शामिल थे। संयुक्त रुप से बदमाशों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगार कर बाइक सवार बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर सिल्वर कलर की मोटरसाइकिल में दो संदिग्ध जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज का फोटो निकलवा कर बदमाशों की पहचान करवाई जा रही थी। 3 अप्रैल की शाम को मुखबिर से सूचना मिली की चैन स्नैचिंग में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल में 2 युवक सुभाष नगर में देखे गए हैं। इसी सूचना पर त्रिमूर्ति नगर तिराहे के पास एसएसआई दीपक के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल में दो युवक सुभाष नगर से आते हुए दिखाई दिए। जो पुलिस की चेकिंग देखकर वापस भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर कुछ भी दूरी पर दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया। मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर वह घबरा गए। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने मोटरसाइकिल ऋषि कुल के पास से 6 मार्च को चोरी की थी और उसी दिन इस मोटरसाइकिल से महिला की चैन लूट की घटना का अंजाम दिया था। गहन पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी उन्होंने राजा गार्डन, कनखल से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। जिसे महादेवपुरम में छिपाकर रखा है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दूसरी मोटरसाइकिल में बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी अनमोल पुत्र पवन निवासी शाहबाजपुर मंडावली बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गुरुकुल कांगड़ी कनखल व राहुल पुत्र नंदकिशोर निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार चोरी की मोटरसाइकिल से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देते थे। घटना को अंजाम देने से पहले क्षेत्र की रेकी कर लेते और उसके बाद किसी वृद्ध महिला को अपना शिकार बनाते थे। पूछताछ के बाद आरोपियों का मेडिकल करवाकर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।