Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बढ़ता जा रहा है ‘आप’ का कुनबा: प्रशांत के बाद दीप्ति भी हुई ‘आप’ की

हर्ष सैनी
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी का हरिद्वार में दिन प्रतिदिन कुनबा बढ़ता जा रहा है। एक और जहाँ रानीपुर से बसपा के प्रशांत राय आप में शामिल हुए वहीं अब समाजसेविका दीप्ति चौहान ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप परिवार में शामिल हो गयी हैं। इस अवसर पर आप के नेता हेमा भण्डारी ने कहा कि आज दीप्ति चौहान के पार्टी में शामिल होने से रानीपुर विधानसभा में ही नही अपितु पूरे जिले में अच्छा खासा प्रभाव पड़ेगा। आज अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली में किये विकास कार्यो का ही असर है कि जनता का बीजेपी, कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और आज सब आप पर विश्वास कर रहे है।

बीजेपी अपना नैतिक आधार खो चुकी है। 4 साल में प्रदेश बदहाल हुआ है। ये इनके केंद्रीय नेता भी समझ चुके है। तभी चुनावी वर्ष में अपना चेहरा बदलकर लीपापोती में लगे है परंतु एक टीएसआर के जाने और दूसरे टीएसआर के आने से कुछ नही होने वाला। जनता आगामी चुनाव में 5 वर्षो का हिसाब लेने जा रही है। दीप्ति चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा किये गए दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी पर किये कार्यो से प्रेरित होकर आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आप परिवार का हिस्सा बनने जा रही हूँ। अरविंद केजरीवाल की नीतियों को आगे बढ़ाने का काम करती रहूंगी। दीप्ति चौहान के साथ मुख्य रूप से सदस्यता लेने वालों में दीप्ति, एडवोकेट सौरभ चौहान, एडवोकेट महिंदर प्रताप सिंह गिल, प्रीति गुप्ता, अविनाश सैनी, अभिमन्यु चौहान, अजय चौहान, मुकुल वर्मा, अविमल चौहान, सुरेंद्र सिंह चौहान, आकाशदीप चौहान, कमलेश चौहान, रेखा चौहान, रजनीश चौहान, स्वर्ण लता, रजनी गुप्ता, उजव शर्मा, आशीष कुमार, नीरू तनेजा, सारिका जोशी, नीरज जोशी, दीपक, पूजा, अमरीन, ताहिर के साथ सैकड़ो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम में रांनीपुर विधानसभा के संगठन मंत्री सुजीत गुप्ता, हरिद्वार संगठन मंत्री तनुज शर्मा, ज्वालापुर संगठन मंत्री पवन ठाकुर, कलियर विधानसभा के संगठन मंत्री विशाल कुमार, वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह पंवार, प्रमोद वर्मा, सुगंधा वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रभारी ज्वालापुर परवीन चौहान, पूर्व विधानसभा प्रभारी ग्रामीण यशपाल चौहान अमित सिंघानिया, संजीव चौहान, शिशुपाल सिंह नेगी, अकरम, युवा नेता राकेश लौहाट,जुबेर खान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पुलकित गोयल, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार, तनवीर, वीरेन्द्र, गगन , अमन, सतेंद्र चौहान, मोनू कुमार, अर्जुन, आदि मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!