Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

केंद्र सरकार पर बरसे भेल कर्मचारी, कहा निजीकरण करने का केन्द्र सरकार का सपना किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देंगे

हर्ष सैनी
हरिद्वार। केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियो, भेल सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्रो के निजीकरण एवं श्रमिक विरोधी श्रम संहिताओ के विरोध मे भेल हरिद्वार के समस्त पंजीकृत ट्रेड यूनियनो द्वारा निरंतर रुप से संयुक्त आन्दोलन किये जा रहे है जिसमे दिनांक 8 मार्च को केन्द्र सरकार का “पुतला दहन” किया गया, दिनांक 15 मार्च को विरोधस्वरुप “बाईक रैली” निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय को श्रमिको की जायज माँगो का एक माँग पत्र भेजा गया है एवं दिनांक 20 मार्च को सीएफएफपी गेट पर 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया तथा स्थानीय विधायक को भी इस सम्बन्ध मे एक पत्र सौंपा गया। अब इन्ही संघर्षो को आगे बढाते हुये आज विनिवेशीकरण/निजीकरण एवं श्रम संहिताओ के विरोध मे भेल हरिद्वार मे कार्यरत समस्त कर्मचारियो द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय राष्ट्रपति महोदय को भेजा गया।
सर्वप्रथम समस्त यूनियनो के कार्यकर्ताओ द्वारा हीप मुख्य द्वार पर एकत्रित होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी इसके उपरान्त अपनी बाईको पर रैली के रुप मे जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे एवं विरोध स्वरुप नारेबाजी करके ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया।
भेल के श्रमिक नेताओ का कहा है कि भेल सहित अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमो का निजीकरण करने का केन्द्र सरकार का सपना किसी भी कीमत पर पूरा नही होने देंगे तथा श्रमिक विरोधी 4 श्रम संहिताओ को श्रमिक वर्ग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा एवं अपनी अंतिम सांस तक इस संघर्ष को जारी रखेंगे तथा आने वाले दिनो मे संघर्षो को ओर तेज किया जायेगा।
इस दौरान इंटक (हीप) के महामंत्री राजबीर सिंह, एचएमएस (हीप) के महामंत्री मनीष सिंह, एचईडब्लूटीयू के महामंत्री विकास सिंह, एटक (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी, बीएमएस (हीप ) के महामंत्री सन्दीप कुमार, हेमु के महामंत्री मोहित कुमार शर्मा, बीकेपी के महामंत्री अमित चौहान, एटक (हीप) के महामंत्री संदीप चौधरी, बीएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री पवन कश्यप, इंटक (सीएफएफपी) के महामंत्री मुकेश कुमार अध्यक्ष इंटक सी एफ एफ पी सचिन चौहान, ऐबु (सीएफएफपी) के महामंत्री कृपाल सिंह, बीएमटीयू के महांमत्री अवधेश कुमार,बीएसयू के महामंत्री अरविन्द कुमार, श्रमिक यूनियन के महामंत्री आशीष सैनी, ऐबू (हीप) के महामंत्री गगन वर्मा, बीईएस के महामंत्री प्रीतम सिंह सौदाई, बीएसएसयू के महामंत्री पीडी गुप्ता, एचएमएस (सीएफएफपी) के महामंत्री सचिन शर्मा, श्रमिक यूनियन (सीएफएफपी) के महामंत्री अमित गोगना, सीएफएफडब्लूयू के महामंत्री जयशंकर, एफएफएमएस के महामंत्री रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!