सुनील मिश्रा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं प्रांतीय व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने संयुक्त रूप से बैठक कर बार बार बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए बाजार बंदी पर रोष जताया। प्रांतीय जिलाध्यक्ष नीरज सिंघल एवं संजय त्रिवाल ने कहा कि एक तरफ देश के प्रधानमंत्री लॉक डाउन न लगाने पर आर्थिक स्थिति न प्रभावित होने की बात अपने सम्बोधन में करते है वहीं दूसरी तरफ उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री बार बार बाजारों की समय सीमा में बदलाव कर दुकानें बंद होने के आदेश जारी कर व्यापारियों के साथ कुठाराघात कर रहे है। क्या कोरोना व्यापारियों से ही फैलता है? उन्होंने कहा कि जगह जगह चुनावी रैलियों, बैठकों में भारी भीड़ पर कोई कार्यवाही नही लेकिन आर्थिक रूप से टूट चुके व्यापारी का जीना मुहाल कर दिया है। सरकारों ने पहले कुंभ में बंदिशें लगाकर व्यापार चौपट किया, अब पुनःबाजारों में अघोषित बंदी कर व्यापारियों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर रही है। अगर सरकारों को लॉक डाउन लगाना है तो प्रत्येक व्यापारी को 2 लाख रुपये के राहत पैकेज के साथ राशन, बिजली, पानी के बिल, स्कूलों की फीस माफी कर राहत देनी चाहिए। अन्यथा व्यापारी कोरोना से मरे या न मरे लेकिन बाजार बंदी से जरूर मर जायेगा। बैठक में रोष जताने वालों में मुख्य रूप से विकास तंत्रिवाल, मोहनदास गोस्वामी, धर्मपाल खिलन, अजय रावल, गगन गुगनानी, अंकुर सक्सेना, राजेश अग्रवाल, ऋषभ गोयल, गोपालदास, संजीव सक्सेना, राजीव सक्सेना, सूरज कुमार, सुरेश शाह, राजेश खन्ना, सुनील कुमार, बिट्टू शाही, विनय सिंघल, अंकुर शर्मा उपस्थित रहे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।