Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पानी की किल्लत को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे अमित की मौ0 मीसम ने जूस पिलाकर कराई भूख हड़ताल समाप्त

सनत शर्मा
बहादराबाद। क्षेत्र के अतलमपुर बोंगला में लगभग दो वर्षो से पानी की किल्लत से गुजर रहे ग्रामवासी जो लगभग तीन किलोमीटर दूर से पानी लेकर आते है जिस वाहन से पानी भरकर लाते है उसका किराया सो रुपये एक चक्कर का दिया जाता है। पानी की किल्लत को देखते हुवे अमित कुमार 5 दिन से अतमलपुर बोंगला बहादराबाद में पानी की समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा हुआ था। आज शनिवार को पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता मौ0 मीसम ने भूख हड़ताल पर बैठे अमित कुमार को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराई और अमित की मांगों को स्वीकार करते हुए 1 हफ्ते के अंदर कार्य करने का आश्वासन दिया। अमित कुमार का कहना है कि अगर 7 दिन के अंदर कार्य नहीं शुरू होता है तो वह फिर दोबारा से भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा।

यदि अगर उसके स्वास्थ्य को कुछ भी होता है तो इसका जिम्मेदार सीधा शासन-प्रशासन होगा। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि पानी के बिल लिए जा रहे हैं, जबकि यहां पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जब पानी की टंकी में पानी ही नही आता तो बिल कैसा दे। इसलिए झूठे बिल लोगों से वसूले जा रहे है। उन पर भी अधिशासी अभियंता ने कड़ा रुख करते हुए कहा कि जिन लोगों के पास ऐसे बिल आ रहे हैं उसकी भरपाई तो नहीं कर सकते लेकिन आगे से किसी के पास भी ऐसे बिल नहीं आएंगे। इस मौके पर सेकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Share
error: Content is protected !!