Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

लॉक डाउन में तस्करी के लिये i-20 कार में 6 पेटी शराब सहित एक दबोचा, पुलिस ने शराब व कार कब्जे में ली

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशानुसार चौकी औद्योगिक क्षेत्र कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर हाईवे से पथरी पावर हाउस जाने वाले रास्ते पर एक i20 कार रजिस्ट्रेशन न0-UK08AK3690 की डिग्गी से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की एवं एक अभियुक्त सत्यम पुत्र रत्नेश यादव निवासी साईं मंदिर वाली गली बहादराबाद जनपद हरिद्वार को पकड़ा जिसने पूछने पर बताया कि यह शराब वह लॉकडाउन के दौरान बेचने के लिए ले जा रहा था। पकड़े गए अभियुक्त से बरामदा माल में 144 पव्वे इंपीरियल ब्लू मार्का एवं 144 पववे रॉयल स्टैग मार्का है। अभियुक्त को बरामदा माल अंग्रेजी शराब व i20 कार रंग सफेद सहित गिरफ्तार कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा बरामदगी व गिरफ्तारी के पर मु0अ0सं0- 159/2021 धारा 60/72आब0 अधि0 बनाम सत्यम पंजीकृत किया गया।
अवैध शराब को पकड़ने वाली टीम में वरिष्ठ उ0नि0 विक्रम सिंह धामी, उ0 नि0 प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र, का0 कुलदीप डिमरी, का0 संतराम, का0 गंभीर तोमर शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!