मनोज सैनी
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने आवश्यक जीवन रक्षार्थ दवाईयों की कालाबाजारी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ऑक्सीजन रेगुलेटर इत्यादि जीवन रक्षक उपकरण भी बरामद कर लिये हैं। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वर्तमान में रेमडेसिविर इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं अन्य आवश्यक जीवन रक्षार्थ दवाईयों की काला बाजारी रोकने हेतु टीम गठन हेतु निर्देशित किया गया था। ज्वालापुर पुलिस द्वारा काला बाजारी को रोकने के लिए एक टीम का गठन कर रविवार को चैकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली की एक व्यक्ति ऑक्सीजन रेगुलेटर की काला बाजारी कर रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार प्रभारी रेल चौकी के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी युवकों ने अपनाम नाम एसले अरोडा पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी विकास काॅलोनी हरिद्वार व सन्नी सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी गोल गुरुद्वारा बताया। पुलिस को आरोपियों के पास से 11 रेगुलेटर (4 ऑक्सीजन रेगुलेटर, 7 रेगुलेटर निर्माणाधीन), आक्सीजन सिलेंडर से रेगुलेटर फीट करने की 7 चाबीया, आक्सीजन सिलेंडर की 8 चाबीया, 2 फ्लो मीटर, अर्धनिर्मित 4 नोजल, 4 बोल्ट, 9 नोजल कम्पलीट, 2 मोबाइल फोन, 5 ऑक्सीजन मास्क बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मु.अ.स. 259/21 धारा 420, भादवि, 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम व धारा महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस टीम में प्रभारी चैकी रेल उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार, उ.नि. चरण सिंह, का0 गजेन्द्र, का0 रविन्द्र, का0 वीरेन्द्र शामिल रहे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।