Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

क्राइम: 4 नकली रेमेडिसिविर इंजेक्शन विक्रय करने वाली महिला गिरफ्तार, विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

विशाल सैनी
भगवानपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के निर्देशों का पालन करते हुए थाना भगवानपुर में अवैध रुप से दवाईयों, आक्सीजन सेलेन्डर एवं आवश्यक सेवाए जैसे एम्बुलेन्स, अस्पतालो में वेन्टीलेटर, आक्सीजन बेड आदि की काला बाजारी को लेकर सतर्क निगरानी करते हुए सूचना तन्त्र मजबूत किया गया। इसी क्रम में आज थाना भगवानपुर को एक महिला के पास नकली रेमेडिसिविर इंजेक्शन रखने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये साथ ही ड्रग्स निरीक्षक को सूचना से अवगत कराया गया। ड्रग्स इन्सपेक्टर द्वारा महिला को थाने में बुलाकर पूछताछ की गयी तथा महिला के पास से मिले 4 रेमेडिसिविर इंजेक्शन नकली बरामद हुए। बरामदगी एवं जांच के आधार पर मु0अ0सं0 303/2021 धारा 420,120B,274,275,276 भादवि व औषधी एवं सौन्दर्य प्रशाधन अधिनियम- 1940 की धारा 17, 17A, 17B, 18, 18A, 27 पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता कनिका पत्नी विनीत कुमार निवासी सिविल लाईन रूड़की जनपद हरिद्वार को रिमांड पर लेने हेतु सक्षम न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। अभियुक्ता से उक्त इन्जेक्सनो की सप्लाई करने के सम्बन्ध में गहनता से जांच की जा रही है। पूछताछ में शाहबा पुत्र सलीम नि0 A आजाद नगर यमुनानगर का नाम भी प्रकाश में आया है उनके लिये उच्च अधिकारियों ने टीमे गठित कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये साथ ही मुख्य सोर्स तक पंहुचकर घटना के पूर्ण रुप से अनावरण के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम में पी0डी0 भट्ट, थानाध्यक्ष भगवानपुर, उ0नि0 मनोज ममंगाई, का0 विनोद कुण्डलिया, का0 सुधीर, का0 सचिन मुख्य रूप से शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!