हर्ष सैनी
बहादराबाद। थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेश निर्देशों का पालन एवं कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लगाए गए कर्फ्यू के मध्य नजर क्षेत्र में देख रेख, चेकिंग के दौरान कस्बा बाजार बहादराबाद में ए आर मार्ट की कपड़ों की दुकान खुली हुई थी जिस कारण दुकान स्वामी रवि अरोड़ा पुत्र अमरनाथ निवासी बहादराबाद तथा ग्राम भारापुर भौरी में महमूद पुत्र अहमद, बालचंद पुत्र रामकिशन निवासी गण भोरी एवं बाबर पुत्र हसन निवासी बढेरी राजपूतान की दुकानें खुली हुई थी। सभी शॉप मालिकों द्वारा शासन प्रशासन द्वारा कोविड-19 के तहत जारी आदेशों का पालन नहीं किया गया। इस कारण इनके विरुद्ध थाना बहादराबाद में मुकदमा अपराध संख्या 187/21, 188/21,189/21 एवं 190/21 धारा 188 आईपीसी व 51बी आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।