Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मिशन हौंसला: बहादराबाद पुलिस द्वारा गरीब, मजदूरों, जरूरतमंदों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

सनत शर्मा
बहादराबाद। मिशन हौसला के अंतर्गत थानाध्यक्ष बहादराबाद संजीव थपलियाल एवं चौकी इन्चार्ज चंद्रमोहन सिंह द्वारा आज थाना क्षेत्र अंतर्गत गरीबों, जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री वितरित की गयीं। थानाध्यक्ष बहादराबाद संजीव थपलियाल औऱ चौकी इंचार्ज चंद्रमोहन सिंह द्वारा आज थाना बहादराबाद क्षेत्र अंतर्गत असहाय निशक्त बेहद गरीब व्यक्तियों को राशन में 5 किलो आटा 5 किलो चावल 1 किलो दाल 1 किलो नमक हल्दी मिर्च एवं तेल अति आवश्यक सामग्री वितरित की गयी। साथ ही प्राप्तकर्ता को यह भी बताया गया कि कोरोना काल जारी रहने पर जब यह सामग्री खत्म हो जाएगी। तब उन्हें पुनः सामग्री दी जाएगी। थाना क्षेत्र अंतर्गत एक लिस्ट तैयार की गयी कि वास्तव में ऐसे कितने लोग हैं जो कोरोना काल में पूरी तरह से किसी ने किसी छोटे मोटे काम पर निर्भर हैं। जिनको वास्तव में इस खाद्य सामग्री की आवश्यकता है।

इसके लिए थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा संबंधित क्षेत्र में यह पता कराया गया कि वास्तव में ऐसे किसने निशक्त लोग हैं जिनको इस सामग्री की आवश्यकता है और उसी के तहत एक कार्य योजना तैयार करते हुए आज कई परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई वितरित की गई। यह सामग्री कोरोना काल में यह व्यवस्था थाना बहादराबाद पुलिस की ओर से जारी रहेगी। सभी प्राप्तकर्ता एवं अन्य ग्रामीण जनों द्वारा पुलिस के इस सराहनीय कार्य की बहादराबाद पुलिस की प्रशंसा गयी। मौके पर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल चौकी इंचार्ज चंद्र मोहन सिंह कॉन्स्टेबल सुनील कुमार कॉन्स्टेबल बारूद जोशी आदि शामिल रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!