विशाल सैनी
रुड़की। कोतवाली गंग नहर, रुड़की में दिनांक 10 मई को परवेज आलम पुत्र मतलूब निवासी मोहल्ला गुलाब नगर कोतवाली गंग नहर जनपद हरिद्वार द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि उसकी बोलेरो पिकअप यूके 08 सीए 5226 को दिनांक 10-05 -21 को सुबह करीब 4:30 बजे घर के बाहर पार्किंग से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिस संबंध में कोतवाली गंग नहर में मुकदमा अपराध संख्या 351 /21 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए गंगनहर पुलिस द्वारा गहन एवं ठोस सुरागरसी पतारसी एवं सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य विभिन्न पहलुओं की जांच के आधार पर 13 मई को एक अभियुक्त आरिफ पुत्र सईद उम्र 26 वर्ष निवासी गुली मोहल्ला खेड़ा दरवाजा कस्बा पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर को चोरी की बोलेरो पिकअप यूके 08 सीए 5226 के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 10 मई को उसने गुलाब नगर से बोलेरो पिकअप चोरी की और चोरी करके उसे पुरकाजी ले गया। जिसे वह ईद से पहले बेचने की फिराक में था। इससे पहले कि वह उसे बेच पाता पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह पूर्व में भी चोरी के प्रयास में जेल जा चुका है। अभि0 को मा0 न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड हेतु पेश किया जा रहा है।
बुलेरो पिकअप व अभियुक्त को पकड़ने में एसएसआई, देवराज शर्मा, एसआई, लोकपाल परमार, विनोद गोला, कॉन्स्टेबल हरी सिंह, हसन जैदी, बबलू, प्रीतम, रणवीर, संदीप, राकेश की मुख्य भूमिका थी।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।