मनोज सैनी
देहरादून। मोदी सरकार द्वारा भारत में निर्मित कोरोना वैक्सीन को फरवरी व मार्च में बड़ी मात्रा में विदेशों को बेचा गया जबकि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने भयंकर तबाही मचा रखी है और कोरोना का एकमात्र इलाज कोरोना वैक्सीन ही है। जिसकी वर्तमान में देश में भारी किल्लत चल रही है। किल्लत भी ऐसी की लोगों को लाइन में लगने के बाद भी वैक्सीन नहीं लग पा रही है। इसी को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ एक पोस्टर गरीब मजदूरों से लगवाया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार किया था। 25 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश व मीडिया में मोदी सरकार की जमकर किरकिरी हुई। वैक्सीन निर्यात को लेकर देशभर में खलबली मचा चुका वह पोस्टर अब प्रदेश की राजधनी देहरादून में भी लगने शुरू हो गए हैं। दिल्ली के बाद अब देहरादून की सड़कों पर भी ” मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया” लिखे हुए पोस्टर लगे हुए देखे जा सकते हैं। कांग्रेस भवन के बाहर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा द्वारा यह पोस्टर लगाया गया है जिसमें सीधे तौर पर वैक्सीन को विदेश भेजे जाने पर सवाल खड़े किए गए हैं। महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा कहते हैं कि एक तो देश और प्रदेश की जनता और युवाओं को कोरोना का टीका नहीं लग रहा है इसके पीछे बड़ा कारण मोदी सरकार द्वारा विदेशों में वैक्सीन भेज देना भी है वहीं अगर कहीं-कहीं वैक्सीन लग भी रही है तो भाजपा नेता अपने कार्यकर्ताओं को खड़े होकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। जबकि आम जनता के लिए स्लॉट बंद कर दिए गए हैं। इससे आप साफ समझ सकते हैं कि किस तरह से प्रदेश के बच्चों युवाओं की जान के साथ केंद्र और राज्य सरकार और भाजपा के नेता खिलवाड़ कर रहे हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।