Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सप्तमी पर तीर्थ पुरोहितों ने किया मां गंगा का दुग्ध अभिषेक, सांकेतिक रूप से मनाई गंगा सप्तमी

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में कोरोना काल के चलते तीर्थ पुरोहितों और गंगा भक्तों के द्वारा मां श्री गंगा का जन्मोत्सव गंगा सप्तमी पर्व का त्यौहार आज तीर्थ पुरोहितों के द्वारा सांकेतिक रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों साधु-संतों और अनेक व्यापारियों ने मां गंगा के पवित्र जल में स्नान करते हुए दोपहर के समय मां गंगा जी को दूध पंचामृत चढ़ाते हुए उनकी फल फूल व आदि सामग्रियों के द्वारा गंगा जी की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। इस मौके पर गंगा के भक्तों ने मां गंगा से विशेष प्रार्थना करते हुए संपूर्ण विश्व से कोरोना महामारी को तत्काल दूर भगाते हुए इसके तत्काल खत्म किए जाने की मां गंगा से प्रार्थना की। मंगलवार को तीर्थ नगरी हरिद्वार में मां गंगा जी का जन्मोत्सव गंगा सप्तमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस मंगलमय शुभ अवसर पर पंचपुरी हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने मां गंगा के घाटों पर जाकर आस्था की डुबकी लगाते हुए गंगा स्नान का पुण्य प्राप्त किया। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित समाज में सरदारों के सबसे बड़े धड़े पंचायती धड़ा फिराहेडियान की ओर से मां गंगा जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में हर की पेडी ब्रह्मकुंड पर पूजा अर्चना का विशेष कार्यक्रम रखा गया। पंचायती धड़ा फिराहेडियान के पदाधिकारियों की ओर से गंगा सप्तमी जन्मोत्सव पर्व पर हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मध्यान्ह काल में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना की गई। पंचायती धड़े के अध्यक्ष महेश तुमबढ़िया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ट, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक पदाधिकारियों के साथ गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने गंगा पूजन में शामिल होते हुए गंगा जी की आरती में भाग लिया। इस अवसर पर मां गंगा को दूध दही शहद घी शक्कर पंचामृत आदि से उनका अभिषेक करते हुए उन्हें फल फूल वस्त्र व दक्षिणा आदि सामग्री भेंट करते हुए उनकी शंख घंटा ध्वनि के साथ सामूहिक आरती की गई। गंगा पूजन का कार्य गंगा सभा के आचार्य पंडित अमित शास्त्री सोहले के द्वारा संपन्न कराया गया। इस दौरान प्रदीप निगारे, अनिल कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!