मनोज सैनी।
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर में अपर सहायक अभियंता, अनुरक्षण खण्ड, उत्तराखण्ड जल संस्थान अजय सिंह सैनी ने 18 मई को शिवालिक नगर सीवर पंपिंग स्टेशन से समर्सिबल मोटर जिसकी कीमत लगभग ₹200000 है पंपिंग हाउस से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किए जाने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 192/ 21 धारा 380 भा. द.वि.बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था। उक्त अभियोग के अनावरण व अज्ञात अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने प्रभारी निरीक्षक रानीपुर के नेतृत्व में एक टीम उ0नि0 प्रवीन रावत चौकी प्रभारी औ0 क्षेत्र कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, का0 संतराम, कांस्टेबल गंभीर, कां0 मंजीत, कां0 अर्जुन,कां0भूपेंदर, कां0 इन्दर का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से गहनता से पूछताछ कर तलाश माल मुलजीमान करते हुए 18 मई की शाम लगभग 7:00 बजे गठित पुलिस टीम द्वारा 03 व्यक्तियों विशु कुमार उर्फ गिल्लू पुत्र सियाराम उम्र 22 वर्ष निवासी भाटिया कॉलोनी सलेमपुर राजपूताना कोतवाली गंग नहर हरिद्वार हाल पता रामधाम कॉलोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, विशाल पाल पुत्र सतीश पाल उम्र 19 वर्ष गली नंबर 2 रामधाम कॉलोनी राज मेडिकल स्टोर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, राजनंदन शर्मा उर्फ नीलू पुत्र दिनेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी राम धाम कॉलोनी निकट शनिदेव मंदिर रानीपुर हरिद्वार मूल निवासी ग्राम छपरा टोला थाना सहरसा जिला सहरसा बिहार को मिलिट्री फार्म के पास से चोरी की समर्सिबल मोटर बेचने के लिए ले जाते हुए गिरफ्तार किया। इन व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि यह मोटर उन्होंने 2 दिन पहले सीवर पंप के अंदर से चोरी की थी और ज्यादा भारी होने के कारण वे इसे नहीं ले जा पाए थे। इसलिए उन्होंने मिलिट्री फार्म में भांग की झाड़ियों के बीच में इसे छिपा दिया था और आज से बेचने के लिए ले जा रहे थे। चोरी की मोटर सहित पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में जिला कारागार भेजा गया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।