क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। यूपी में अपनी रिश्तेदारी में गयी बालिका को हरिद्वार का शादीशुदा युवक भगा ले गया। बालिका के अपहरण का मुकदमा यूपी के थाने में दर्ज कराया गया लेकिन परिजनों अपने स्तर से बालिका का सुराग लगाकर बरामद कर हरिद्वार ले आये। जहां पर आरोपी और पीडित परिवार आपस में भिड गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते हुए मामले की जानकारी यूपी पुलिस को दी। यूपी पुलिस ने आज बालिका को हरिद्वार से बरामद कर यूपी ले गयी लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र रहने वाला एक परिवार जोकि मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है। बीते दिनों परिवार अपने मूल निवास स्थान पर गया था। इसी बीच हरिद्वार में परिवार के पडोस में रहने वाला शादीशुदा युवक शेख हसन पुत्र समीर भी पीछे से लखनऊ पहुंच गया। जहां से वह परिवार की 12 साल की बालिका को बहला फुसला कर भगा कर ले गया। परिजनों ने लखनऊ के एक थाने में नाबालिक बेटी के अपहरण का मुकदमा आरोपी शेख हसन के खिलाफ दर्ज कराया था। परिजनों ने अपने स्तर से बेटी का सुराग लगाते हुए उसको बैंगलोर से बरामद कर वापस हरिद्वार ले आये लेकिन बेटी के बरामद होने की सूचना लखनऊ थाने में नहीं दी गयी। पीडित और आरोपी परिवार के बीच इसी मामले को लेकर आज विवाद हो गया।
दोनों के बीच विवाद इतना बढा की सूचना पर पुलिस को मौके पर पहुंचकर हस्तक्षेप करना पडा। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद लखनऊ के उस थाना पुलिस से सम्पर्क किया गया। जहां पर बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मामले से यूपी पुलिस को अवगत करा दिया। सूचना पर लखनऊ की पुलिस रविवार को हरिद्वार पहुंची और बालिका को बरामद कर अपने साथ ले गयी लेकिन आरोपी फरार हैं यूपी पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।