Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव जीतने वाले नेताजी गिरफ्तार

बच्चन खान
रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधमसिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पंतनगर पर पंजीकृत मुकदमा FIR NO 243/2020 धारा 420/467/468/471आईपीसी बनाम त्रिनाथ विश्वास उर्फ अमित विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास निवासी ग्राम काली नगर थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर से संबंधित वांछित अभियुक्त त्रिनाथ विश्वास उर्फ अमित विश्वास पुत्र दीनबंधु विश्वास को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आपराधिक कृत्य-अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019 के जिला पंचायत सदस्य चुनाव में फर्जी हाई स्कूल के मार्कशीट व प्रमाण पत्रों लगाकर जिला पंचायत सदस्य 18 खटोला सीट से चुनाव जीता गया था और जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनपद उधम सिंह नगर का पद प्राप्त किया गया था। फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव जीतने संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर द्वारा गठित जांच समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना पंतनगर पर मुकदमा FIR नंबर 243/2020धारा 420/467/468/471 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। तमाम विवेचना फलस्वरूप अभियुक्त माह 26 अप्रैल 2021 से अभियोग में वांछित चल रहा था। अभियुक्त थाना दिनेशपुर हिस्ट्री सीटर क्रमाक 9A भी दर्ज है व अभियुक्त के विरूद्ध थाना दिनेश पुर और थाना पंतनगर पर कुल 07 अभियोग दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौकी प्रभारी सिडकुल पंतनगर, कांस्टेबल मनोज जोशी, कांस्टेबल कृपाल सिंह, कांस्टेबल सुनील शामिल थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!