Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सड़क निर्माण का उद्घाटन करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के वार्ड नंबर 4 व 5 में स्थित रामगढ़ में सड़क निर्माण का उद्घाटन करने स्थानीय विधायक मदन कौशिक पहुंचे मगर वार्ड 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ को उद्घाटन अवसर पर न बुलाने को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेसी उद्घाटन स्थल पहुंच गए और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सामने अपना विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन के अवसर पर वार्ड नं0 4 के पार्षद महावीर वशिष्ठ ने कहा रामगढ़ जिसका अधिकतर क्षेत्र वार्ड नंबर 4 में आता है एवं यहां की समस्याओं को कई बारी सूचना पत्रों के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन आज जल्दबाजी में श्रेय लेने हेतु सड़क का उद्घाटन रखा गया जिसकी सूचना पार्षद को नहीं दी गई। जिससे वार्ड में उनके समर्थकों ने नाराजगी जाहिर की। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप ने कहा कि यह एक चलन बना दिया गया है कि शहर में होने वाले किसी भी विकास कार्य में न तो मेयर को सूचना देते हैं और न ही स्थानीय पार्षद को, इसलिए स्थानीय पार्षद ने वार्ड के लोगों को साथ लेकर इस प्रथा का विरोध किया है क्योंकि पहले भी यह समस्या सामने आई है।

भाजपा के लोग श्रेय लेने के लिए जल्दबाजी में उद्घाटन तो कर देते हैं लेकिन वहां कार्य में होने वाली परेशानी का सामना स्थानीय पार्षद को करना पड़ता है। इसलिए आज स्थानीय लोगो को विरोध का रास्ता चुनना पड़ा एवं आगे भी यदि मेयर व स्थानीय पार्षदो की अनदेखी की तो ऐसे कार्य का विरोध सड़को पर उतर कर करते रहेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से महिला प्रदेश सचिव मिथिलेश गिल, राजेंद्र कुमार शर्मा, नीलम शर्मा, अनुज गुप्ता, गणेश दत्त, प्रशांत शर्मा, कुमारी अनु, शुभम जोशी, शिवम गिरी, इंद्र कुमार गॉड, पार्वती देवी रतूड़ी, भूषण ध्यानी, भगवती ध्यानी आदि उपस्थित थे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!