Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

एकम्स में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 503 युनिट रक्त किया एकत्रित, प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए : संदीप जैन

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। एकम्स ने किया तीन दिवसीय रक्तदान शिविर में 503 युनिट का रक्तदान। एकम्स सिडकुल हरिद्वार द्वारा गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी विश्व रक्तदाता दिवस पर संस्थान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 11 जून से 14 जून 2021 तक सिडकुल स्थित एकम्स की विभिन्न इकाईयों में लगाया गया। जिसमें लगभग 503 युनिट रक्तदान किया गया। इसमें संस्थान् के कर्मचारियों ने कोरोना काल होते हुए भी रक्तदान शिविर में बडे उत्साह के साथ बढ-चढकर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन एवं उनकी धर्मपत्नी अर्चना जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन कर रक्त षिविर का प्रारम्भ किया।

इस अवसर पर एकम्स के प्रबन्ध निदेशक संदीप जैन ने कहा कि,‘‘रक्तदान महादान“ है। रक्तदान कई जिंदगियां बचाता है। जीवन बचाने के लिए हर पल रक्त की आवश्यकता होती है। प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। यह रक्त शिविर जोकि कोरोना कालखंड में लगाया गया, संस्थान द्वारा भारत सरकार, राज्य सरकार, तथा जिला प्रशासन के गाइडलाइन व संपूर्ण दिषा – निर्देषों का पुर्णतः पालन किया गया। कोरोना से बचने के लिए बताए गए नियम जैसे मास्क लगाना, हाथों को बार-बार सैनिटाईज करना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, इत्यादि का पालन पूरी तरह किया गया। इस वर्ष एकम्स में ब्लड बैंक हरिद्वार, सिविल हाॅस्पिटल रूड़की, हिमालयन हाॅस्पिटल जौली ग्रांट, दून हाॅस्पिटल देहरादून एवं भूमानन्द हाॅस्पिटल से आयी मेडिकल टीम द्वारा रक्त शिविर से रक्त संग्रह किया गया। एकम्स परिवार समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त कोषों में रक्त उपलब्ध कराता है। जहाॅ पूर्व में 1165 यूनिट लगभग 2019 में रक्तदान किया, जोकि एक रिर्कोड है। हिमोग्लोविन की कमी, कोविड व अन्य विमारियों की वजह से भी कई कर्मचारियां रक्तदान करने से वंचित हो गये।

इस अवसर पर संस्थान के के. डी. शर्मा, दीपक हलदनकर, जे. बी. काण्डपाल, राजकुमार सिंह, निरंजन मोहन, वसंत राठौड, अवनीष सिंह, सी. बी. ठाकुर, नितिन गुप्ता, कुलदीप त्यागी, रोहिताष्वा, वी.पी.एस रावत, एस.पी. ओझा, दीपक भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!