मनोज सैनी
भगवानपुर। थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत भगवानपुर पुलिस द्वारा जिला अधिकारी, हरिद्वार के आदेशानुसार कोविड-19 की रोकथाम हेतु वर्तमान में कावंड मेला प्रतिबन्ध कोविड-19 कर्फ्यू के मध्य नजर देख रेख, चैकिंग की गयी तो कावंड मेला स्थगित सम्बन्धी / कोविड-19 कर्फ्यू के उल्लंघन होने पर थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा 04 व्यक्ति को मण्डावर चैक पोस्ट पर रोका गया तथा आर0टी0पी0सी0आर0 रिपोर्ट मांगी गयी तो उपलब्ध नही करा पाये तो इन्हे वापस अपने मूल गंतव्य को जाने की हिदायत दी गई। परन्तु चारों व्यक्ति अपनी कार से बडकला गांव के उत्तर प्रदेश की चौकी के सामने से चोर रास्ते से हरिद्वार प्रयास करने लगे जिनको हसनपुर मदनपुर तिराहे पर चैकिंग के दौरान पकड लिया गया। कार में बैठे चार व्यक्तियो के विरुद्ध मुकदमा अन्तर्गत धारा 188 भादवि व 51(ख) आपदा प्रबन्धन अधी0 पंजीकृत कर उक्त वाहन को धारा एम0वी0 एक्ट में सीज किया गया। चारों पकड़े गए व्यक्तियों में दीपक कुमार पुत्र श्याम लाल नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र उम्र 22 वर्ष, विशाल कुमार पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र, रजत सैनी पुत्र ऋषिपाल उम्र 20 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरूक्षेत्र, मनोज उर्फ प्रवीन पुत्र महेन्द्र कुमार उम्र 21 वर्ष नि0 बीर सूजरा थाना भवेन जिला कुरुक्षेत्र हैं।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।