
मनोज सैनी
हरिद्वार। पति-पत्नी के रिश्ते का आधार आपसी विश्वास होता है। शक और विवाहेत्तर अवैध संबंध अक्सर इस पवित्र रिश्ते की मजबूती को कमजोर करने का काम करते हैं। सिड़कुल थानाक्षेत्र में हुई महिला की हत्या के प्रमुख कारक के रूप मे भी कहीं ना कहीं यह दोनों कारण ही उभर कर आए। हत्या मामले मे नामजद फरार अभियुक्त राजेश कुमार निवासी लखीमपुर खीरी उ०प्र० की तत्काल गिरफ्तारी हेतु गठित थाना सिडकुल व सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी व कॉल डिटेल के आधार पर दिन रात एक कर दिनांक 29 जुलाई को थाना फूलबेहड, लखीमपुर खीरी से अभियुक्त राजेश कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त की पत्नी के 04 महीने पहले अपने घर से बच्चों सहित बिना बताये कहीं चले जाने के कारण उसे अपनी पत्नी के किसी गैर मर्द से ताल्लुक़ात होने का शक था। हरिद्वार पहुँचने के उपरांत भी पत्नी द्वारा अपने साथ रहने देने से मना करने व किसी अन्य लड़के के साथ कमरे पर मिलने पर दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इस दौरान अभियुक्त ने चापड से अपनी पत्नी के गले में वार किया, जिससे वो लहूलुहान हो नीचे गिर कर उसकी मृत्यु हो गयी व अभियुक्त मौके से फरार हो गया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बाका (चापड) भी बरामद किया गया है। फरार अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी पर एसएसपी, हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500/-रु0 नकद पुरस्कार की घोषणा की।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।