
बच्चन खान
रुदपुर। 29 अगस्त को चैकिंग के दौरान अभियुक्त मोहम्मद आसिफ पुत्र अमीर अहमद निवासी मोहल्ला खेड़ा थाना रुद्रपुर के कब्जे से मुखबिर की सूचना के आधार पर एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK-04 Q 3934 एचएफ डीलक्स संबंधित मुकदमा अपराध नंबर 496/ 2021 धारा 379 आई.पी सी. बरामद हुई। अभियुक्त मोहम्मद आसिफ से विस्तृत पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर उसके तथा एक अन्य अभियुक्त जितेंद्र पुत्र राजवंशी निवासी खेड़ा, रुद्रपुर के कब्जे से कुल 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई। जिनमें थाना कोतवाली रुद्रपुर के मुकदमा FIR no- नंबर 493/ 2021 u/s 379 IPC व FIR NO 494/2021 u/s 379 ipc से संबंधित मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।