मनोज सैनी
हरिद्वार। आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में बाबा के दर्शन कर रहे थे और शंकराचार्य की समाधि का लोकार्पण कर रहे थे ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार कर शिव मंदिर तिल भाण्डेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर रहे थे। यही नही कांग्रेसियों ने सभी जिलों में भगवान शंकर का अभिषेक किया और यह सब प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे को लेकर किया गया। भगवान शंकर का अभिषेक करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भगवान शंकर की ससुराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुचे और वहां उन्होंने भगवान शंकर के जलाभिषेक किया और इसके बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी महाराज और अन्य पदाधिकारियों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
भगवान शंकर के अभिषेक के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा को अहंकार का प्रदर्शन बताया है और कहा कि उसका प्रसारण किया जा रहा है जो केदारनाथ की मर्यादा के विपरीत गए। शिव के पास तो भक्त जाता है और हम भी मुख्यमंत्री रहे परंतु हमने कभी मर्यादा के विरुद्ध कोई कार्य नही किया। इस समय जनता पेट, महंगाई और बेरोजगारी और ठप विकास की तरफ देख रही है। भाजपा लाख शीर्षासन कर ले लोग बहकावे में नहीं आने वाले, अब लोगों के गले गले आ गई है लोग तो उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब भाजपा को तड़ीपार कर सकें।
मंदिर में पूजा हम उनकी सद्बुद्धि के लिए कर रहे हैं और वे जनता को अपना अहंकार दिखा रहे हैं कि देखो हमारा अहंकार है। हम चाहे तो परंपराओं के विपरीत भी केदारनाथ में सब कुछ कर सकते हैं, उस प्रदर्शन का प्रसारण हो रहा है। शिव के पास तो जो जाता है भक्त के तौर पर जाता गए , हम भी कभी भगवान की कृपा से मुख्यमंत्री थे लेकिन एक कदम दिखा दीजिए जिसमें हमने वहां की परंपरा के विपरीत आचरण किया हो।
हरीश रावत का कहना है कि हमारे तो हर देवालय में हर शिवालय में त्रंबकेश्वर विराजमान है। भगवान केदारनाथ विराजमान है हर जगह ज्योतिर्लिंग है हम तो इन्हीं को अपना सब कुछ मानते हैं आज कांग्रेस ने सभी शिवालयों में जहां-जहां हैं बारह-बारह शिवालय क्योंकि 12 ज्योतिर्लिंग है हर जिले के अंदर 12 शिवालयों में जाकर के जलाभिषेक कर रहे हैं। दोनों पार्टियां शिवालयों में है पर वे कहते है कि हम भक्ति भाव की तरफ है हम शिव भक्त हैं हम गंगा भक्त भी हैं हम देश भक्त हैं और हमेशा हैं हम भाजपा की तरह से तत्व नहीं निकालते हम सत्व के पालक हैं हमें अपने सब जगह सत्व नजर आता है और भाजपा वहां से तत्व निकाल लेती है।
अमित शाह द्वारा अपने दौरे के दौरान हिन्दू मुस्लिम की बात करने पर वे कहते है कि अमित शाह कुछ भी करें जनता इस समय पेट की तरफ देख रही है महंगाई की तरफ देख रही है और बेरोजगारी की तरफ देख रही है ठप विकास की तरफ देख रही है भाजपा लाख शीर्षासन कर ले लोग इस समय उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं क्योंकि पहले लोगों ने हिंदू मुसलमान देखा और ठगे गए। 5 साल और 5 साल ठगे जाने के लिए अब वे तैयार नहीं है क्योंकि अब लोगों के गले गले आ गई है लोग तो उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब भाजपा को तड़ीपार कर सकें।
हरीश रावत ने कहा कि जो केदारनाथ के अधूरे कार्य है पांच छह अधूरे कार्य है जो अधूरे हैं जो हमने गिनाए हैं उनको पूरा करें उनके लिए पैसा मंजूर करें, वे उनको पूरा तो वह नहीं कर सकते पूरा तो अब कांग्रेस की सरकार ही करेगी क्योंकि यह कुछ कर नहीं सकते अभी तो हमारी बनाई हुई चीजों के को बदलने का , काम का शिलान्यास या लोकार्पण कर रहे हैं।
मंदिर में पूजा हम उनकी सद्बुद्धि के लिए कर रहे हैं और वे जनता को अपना अहंकार दिखा रहे हैं कि देखो हमारा अहंकार है हम चाहे तो परंपराओं के विपरीत भी केदारनाथ में सब कुछ कर सकते हैं। केदारनाथ में आप जानते हैं की कैमरा और दूसरी चीजें उसका इस तरीके से प्रसारण यह जो कुछ भी है बाहर है वहां जब भोलेनाथ के पास जाते हैं हर व्यक्ति साधारण होता है साधारण मानव होता है लेकिन वहां अहंकार जा रहा है।
हरीश रावत का कहना है कि उपचुनाव के बाद तेल के दाम कम होने को उन्होंने समझा लेकिन महंगाई पर तो उसका कोई असर नहीं है जब तक आप गैस के दाम पुराने नामों पर नहीं लाते हो, खाने के तेल के भाव नहीं गिरते, तेल को नियंत्रित नहीं करते हो दूसरी चीजों के जिससे आम उपभोक्ता पर भार पड़ा है वह भार नहीं हटता है तब तक तो यह एक कॉस्मेटिक सर्जरी है कि पहले तो लूट लिया और अब लूट में से कुछ दान कर दिया।
क्या मैं उनके निशाने पर हूं 2016 में नहीं समझे उन्होंने मेरी सरकार को दलबदल करके गिराया फिर राष्ट्रपति शासन करके गिराया, तब नहीं समझे उत्तराखंड के लोग कि एक झूठा पता नहीं क्या सीबीआई न मेरे पास कोई एमएलए न मेरे पास कोई पैसा और न कुछ न कुछ और एक मुकदमा दर्ज कर दिया और अभी उस मुकदमे को दिखा करके अमित शाह जी मुझे धमकी दे रहे थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।