बच्चन खान
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने 2021 में 9 माह की अवधि में कुल 448212 वाहन चालान किये तथा शमन शुल्क (जुर्माने) के रूप में 25 करोेड़ 13 लाख 51 हजार रूपये वसूले हैं। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को पुुलिस मुुख्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोेकेट) ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के लोेक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये गये वाहन चालानों तथा वसूूले गयेे शमन शुल्क (जुर्माने) की धनराशि सम्बन्धी सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में पुलिस मुख्यालय के लोेक सूूचना अधिकारी/पुलिस उपमहानिरीक्षक (प्रो0/मार्ड0) सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस0 ने अपनेे पत्रांक 423/2021 से सम्बन्धित विवरणोें की फोटो प्रतियां उपलब्ध करायी है।
श्री नदीम को उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार उत्तराखंड पुलिस द्वारा जनवरी 2021 से सितम्बर 2021 तक 9 माह की अवधि में कुल 448212 वाहन चालान किये हैै तथा कुल 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार रूपये की धनराशि शमन शुल्क (जुर्माने) के रूप में वसूल की है। उत्तराखंड पुलिस द्वारा किये गये कुल 448212 चालानों में सर्वाधिक 1,06,428 चालान उधमसिंह नगर जिले में, दूसरे स्थान पर 96513 चालान देहरादून जिले में, तीसरे स्थान पर 61520 चालान नैनीताल जिले में, चैैथेे स्थान पर 61275 चालान हरिद्वार, रुद्रप्रयाग में 7965 पौैड़ी में 22962, अल्मोड़ा में 8473, बागेश्वर में 7325, पिथौैरागढ़ में 16543 तथा चम्पावत में 10277 वाहन चालान किये गये हैै।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा वसूलेे गये शमन शुल्क (जुर्माने) की कुल 25 करोड़ 13 लाख 51 हजार की धनराशि में सर्वाधिक 7 करोड़ 7 लाख 15 हजार की धनराशि उधमसिंह नगर जिले में, दूसरे स्थान पर 6 करोड़ 2 लाख 86 हजार रूपये देेहरादून जिले में तथा तीसरे स्थान पर 3 करोड़ 23 लाख 76 हजार रूपये नैनीताल जिले में व चौथे
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
स्थान पर 2 करोड़ 72 लाख 60 हजार रूपये हरिद्वार जिले में वसूले गये हैैं। अन्य जिलों में उत्तरकाशी में 23.45 लाख, टिहरी में एक करोड़ 74 लाख 40 हजार, चमोली में 54.24 लाख, रूद्रप्रयाग में 36.25 लाख, पौड़ी में 96.60 लाख, अल्मोड़ा में 65.83 लाख, बागेश्वर में 35.49 लाख, पिथौैरागढ़ में 73.61 लाख तथा चम्पावत में 47.29 लाख रूपये का शमन शुल्क वसूला गया है। वाहन चालानों के माहवार विवरण में जनवरी में 71402, फरवरी में 61917, मार्च में 53104, अप्रैल में 31216, मई में 29247, जून में 43818, जुलाई में 62930, अगस्त में 55173 तथा सितम्बर में 39405 चालान किये गये है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।