
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निकाले एएनएम कर्मचारियों के चल रहे धरने को कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर अपना समर्थन दिया। धरने पर पहुंचे महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में भी इन कर्मचारियों ने 24 घंटे जनता की सेवा की है जिससे कि इनमें से कई लोगों को कोरोना बीमारी से भी जूझना पड़ा। इन सभी का सम्मान करने के बजाये नौकरी से ही हटा दिया गया। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवन्त सैनी व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर ने कहा कि बेरोजगारी आज चरम सीमा पर है। बहन बेटियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है, ऐसे कठिन समय में इनसे रोजगार छीन लेना बहुत ही दुखद हैं।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रोजगार के प्रति जागरूक है। हम चाहते हैं कि हर हाथ को रोजगार मिले, हर महिला को सम्मान मिले, तभी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सार्थक होगा। सुभाष नगर के अध्यक्ष कैलाश प्रधान व अशोक उपाध्याय ने कहा कि जब तक इन बहनों को वापिस काम पर नही रखा जाता तब तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इस आंदोलन में सहयोग करती रहेगी। धरने को समर्थन देने के पश्चात अपर मुख्य चिकित्साधिकारी से मुलाकात कर इन सभी की समस्याओं से अवगत कराया। बताया गया की जिलाधिकारी के आदेश से इनको हटामा गया है। धरना देने वालों में मनीषा, प्रतिभा सैनी, अरूणा, नीलम पाल, हीना, इनायत, प्रियंका, शालू सैनी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
स्ट्रीट पोल्स से डिश टीवी, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनियों/संस्थाओं को अपने वायर हटाने के निर्देश।
हरिद्वार–पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, खानपुर से हरिद्वार दूरी होगी कम।
ऑपरेशन कालनेमी: नीलकंठ का चोला पहन सुभाष नगर, ज्वालापुर निवासी पॉक्सो का आरोपी गिरफ्तार।