Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरीश रावत ने जनपद हरिद्वार के सैनी समाज के साथ की वादाखिलाफी, भारी विरोध के बावजूद साहब सिंह को सहारनपुर के लोगों के साथ दिलाई सदस्यता, पार्टी को कर रहे हैं कमजोर, पढ़ें पूरी खबर

मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी से वर्षों से जुड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं की भावनाओं को दरकिनार करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज चर्चित उत्तर प्रदेश के सपा के एमएलसी रहे साहब सिंह सैनी को देहरादून प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की सदस्यता दिलवा दी। बताते चलें कि कल रुड़की में सैनी समाज से हुई वार्ता में हरीश रावत ने अपनी एक शर्त के साथ 20 दिसम्बर तक साहब सिंह सैनी की सदस्यता देने के मामले को रोकने का वादा किया था। मगर अपने वादा खिलाफी के लिये प्रसिद्ध हरीश रावत ने आज सैनी समाज के साथ वादा खिलाफी करते हुए साहब सिंह को आज ही कांग्रेस की सदस्यता दिलवा दी। हरीश रावत की वादाखिलाफी से कांग्रेस से जुडे जनपद हरिद्वार के सैनी समाज में बहुत रोष है और शीघ्र ही अपनी अगली रणनीति पर विचार करने जा रहा है।

सूत्रों व साहब सिंह के साथ हरिद्वार में सक्रिय रहे सैनी समाज के लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि आज शामिल होने वाले लोगों में 90 प्रतिशत लोग सहारनपुर व 10 प्रतिशत लोग जनपद हरिद्वार के थे, साहब सिंह सैनी के पूर्व समाज के समर्थकों ने बताया कि देहरादून गयी गाड़ियों के नम्बर से सब साबित हो जाता है कि अधिकतर गाड़ियों में सहारनपुर के लोग बैठे थे। दूसरी और साहब सिंह सैनी की धर्मपत्नी व सुपुत्र ने हरिद्वार में आकर प्रेस क्लब, हरिद्वार में साहब सिंह सैनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अब वह हरीश रावत के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम पर वरिष्ठ कांग्रेसी व हरीश रावत के नजदीकी नेता ने बताया कि हरीश रावत बहुत ही घटिया व गुटों की राजनीति करते हैं जिसका नुकसान 2017 में पार्टी उठा चुकी है और अब फिर कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें अधिकार दे दिया है जिससे वे फिर कांग्रेस को कमजोर करने का काम कर रहे है, उक्त नेता ने इतना ही नहीं बताया उनका कहना था कि साहब सिंह सैनी मामले में मोटा लेन देन हुआ है और कांग्रेस को कमजोर करने के लिये लक्सर से हारने वाले प्रत्यासी को मैदान में उतारा जाएगा जो अब साहब सिंह सैनी के रूप में हरीश रावत को मिल चुका। नेताजी इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे बताया कि लक्सर सीट पर शहजाद को जिताने के लिये साहब सिंह सैनी को कांग्रेस से उतारा जाएगा और वहां से शहजाद के जितने की उम्मीद काफी ज्यादा बढ़ जायेगी। इसी के साथ हरीश रावत या उनके परिवार का कोई भी सदस्य हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव लड़ सकता है। उक्त नेता ने बताया कि हरीश रावत कभी नहीं चाहते कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत में आये वह सिर्फ 33-34 सीट चाहते है और बाकी निर्दलीय व बसपा आदि के विधायकों को साथ लेकर खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। उक्त नेता जी कभी हरीश रावत के बहुत ही करीबी रहे हैं और हरीश रावत के सभी राजनीतिक दांव पेंच जानते हैं। अब जिस तरह से हरीश रावत पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं के खिलाफ जाकर पार्टी को कमजोर करने वाले निर्णय ले रहे हैं उससे निश्चित ही पार्टी को भारी नुकसान होने की संभावना है। इस पार्टी हाइकमान को सोचना पड़ेगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!