मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी के इतिहास को देखते हुए भेल सैनी समाज ने भी साहब सिंह सैनी से दूरी बना ली है।
विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि सैनी समाज भेल हरिद्वार की 10 दिसम्बर को सामुदायिक केंद्र सेक्टर-4 में होने वाली बैठक में भेल सैनी समाज के महासचिव ने पहले तो बैठक का एजेंडा भेजकर साहब सिंह सैनी के स्वागत कार्यक्रम को रखा था मगर सैनी समाज के जिम्मेदार लोगों ने साहब सिंह के इतिहास और मीडिया में चली उसकी धर्मपत्नी व बेटे की वीडियो देखकर सैनी समाज के महासचिव से अपना विरोध दर्ज कराया जिसके बाद महासचिव ने साहब सिंह सैनी का स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिया। भेल सैनी समाज के महासचिव से जब इस बाबत फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया कि जब उन्हें समाज के जिम्मेदार लोगों से साहब सिंह के राजनीतिक चरित्र व परिवार के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने तुरंत ही साहब सिंह सैनी के स्वागत कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
इससे मालूम होता है कि भेल सैनी समाज को साहब सिंह सैनी के राजनीतिक चरित्र और परिवार के विषय में सम्पूर्ण जानकारी हो गयी है। जिस कारण सैनी समाज साहब सिंह से दूरी बनाने लगा है। बताते चलें कि साहब सिंह सैनी पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में सपा से एमएलसी थे जिस कारण वे अखिलेश की सरकार में मंत्री बने लेकिन सहारनपुर के सैनी समाज के लिये उन्होंने कोई कार्य नहीं किया और अब उत्तरखण्ड कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व जनपद हरिद्वार के सैनी समाज ने हरीश रावत और गणेश गोदियाल के सामने इसका घोर विरोध दर्ज कराया था मगर निजी स्वार्थों के चलते हरीश रावत ने सैनी समाज के साथ वादाखिलाफी करते हुए कांग्रेस में शामिल कर लिया। साहब सिंह इससे पूर्व 2002 में कांग्रेस के टिकट पर लालढांग से चुनाव लड़े थे और उसमें उनकी बुरी हार हुई थी। उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल करने पर साहब सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती सुमित्रा सैनी और बेटे प्रदीप सैनी भी उत्तराखंड कांग्रेस में शामिल करने पर साहब सिंह का घोर विरोध कर रहे है। पहले साहब सिंह की धर्मपत्नी व बेटे ने हरिद्वार प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू होकर अपना विरोध प्रकट किया और उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के परिसर में नारे बाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।