
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। सैलून में काम करने वाले युवक पर पफदा हुई एक युवती ने हंगामा करते हुए सैलून में जमकर तोडफोड की। जिससे सैलून में मौजूद ग्राहकों में भगदड मच गयी। बताया जा रहा हैं कि एक तरफा प्यार में पागल युवती के साथ उसका जीजा भी मौजूद था।
युवती को सैलून स्वामी व जीजा समझाता रहा लेकिन युवती ने किसी की भी नहीं सुनी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही युवती हंगामा कर वहां से चलती बनी। बताया जा रहा हैं कि युवती ने तीन दिन पूर्व भी देर शाम को सैलून में हंगामा किया था। जिसको पुलिस और परिजनों के समझाने पर मामले को शांत किया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपुर मोड के समीप एक सैलून में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवती ने वहां पहुंचकर सैलून में काम करने वाले ज्वालापुर निवासी युवक से शादी के लिए दबाब डाला लेकिन उसके इंकार करने पर गुस्साई युवती ने जमकर हंगामा कर वहां पर तोडफोड शुरू कर दी। युवती के पागलपन को देखते ही सैलून में मौजूद ग्राहकों में भगदड मच गयी।
बताया जा रहा हैं कि युवती के साथ उसका जीजा था जोकि युवती को रोकते हुए समझाता रहा लेकिन प्यार में पागल युवती ने किसी की भी नहीं सुनी। मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही एक तरफा प्यार में पागल युवती वहां से चलती बनी। बताया जा रहा हैं कि युवती और सैलून कर्मी के बीच दोस्ती थी और एक-दूसरे से मोबाइल पर बाते करते थे। बताया तो यहां तक जा रहा हैं कि युवती का सैलून में अक्सर आना जाना था। घटना के सम्बंध में किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गयी है।
मायापुर चौकी प्रभारी संतोष सेमवाल ने बताया कि पुराने रानीपुर मोड पर सैलून में एक युवती ने हंगामा करते हुए तोडफोड की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवती वहां से जा चुकी थी, घटना के वक्त युवती के साथ उसका जीजा भी मौजूद था। जोकि युवती को समझता रहा लेकिन उसकी भी युवती ने नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व भी युवती ने सैलून में पहुंचकर वहां काम करने वाले ज्वालापुर निवासी युवक से शादी के लिए दबाब डाला था लेकिन सैलून कर्मी ने शादी के लिए इंकार कर दिया था। तब भी युवती ने हंगामा किया था। उस वक्त पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को बुलाकर समझा बुझाकर उनके सुपूर्द कर दिया था। घटना के सम्बंध में किसी की भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गयी है।
More Stories
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।