Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, कहा गलत नीतियों के कारण बढ़ रही है बेरोजगारी, महंगाई

मनोज सैनी
हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन किया तथा भाजपा का पुतला दहन किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल जी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है। सरकार की गलत नीतियों के कारण कारखाने बंद हो रहे हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ रही है तथा भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार में डूब चुकी हैं। महानगर अध्यक्ष संजयअग्रवाल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में हालात बद से बदतर हो गए हैं। बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है। महिलाओं का एक समय का चूलहा नहीं जल रहा।जीरो टालरैंश की सरकार में ढाई साल जेल में बिताने वाले आयुष विभाग के अधिकारी को बहाल करके उसको उसी पद पर आसीन करने का कार्य किया है। पैसे के लालच में सभी ने अपना जमीर बेच दिया है। महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण उद्योग धंधे बंद हो रहे हैं। बड़े उद्योगों पर छापे डालने का कार्य किया जा रहा है उनको डरा धमकाकर दबाव बनाया जा रहा है। तमाम कारोबारी अपना कारोबार बंद करके जा चुके हैं। ऐसे में बेरोजगारी में विकराल रूप ले लिया है। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज हर विभाग में बिना रिश्वत दिए कोई कार्य नहीं हो रहा है। जीरो टॉलरेंस की सरकार में खुलेआम रिश्वत का बाजार बन चुका है। युवा नेता विशाल राठौर तथा अनिल भास्कर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तथा प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों मिलकर जनता को ठगने का कार्य कर रही हैं उनका पैसा लूट कर उन को बेवकूफ बनाया जा रहा है। आने वाले चुनाव में जनता अपने एक-एक वोट से इसका जवाब देगी तथा इस भाजपा सरकारों को उखाड़ने का कार्य करेगी। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व सभासद अशोक शर्मा, नगर ज्वालापुर अध्यक्ष यसवंत सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष गण शैलेंद्र सिंह, शुभम अग्रवाल, गुलबीर सिंह, कैलाश प्रधान के अतिरिक्त आशीष गोस्वामी, युवा नेता कैस खुराना, दिनेश पुंडीर, जितेंद्र सिंह, महासचिव रचित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नवेज,अंसारी, विभाष मिश्रा, बी एस तेजियान, अंजु द्विवेदी, सुषमा सहगल, सईदा कुरेशी, संजीव चौधरी, हाजी रफी खान, हाजी साहबुद्दीन, इंजीनियर आकाश बिरला, राजेंद्र बालियान, हरद्वारी लाल, मनोज जाटव, सुभान कुरैशी, सुनील कुमार सिंह, सतेंद्र वशिष्ठ, ब्रजमोहन, अमित राजपूत, आकाश भाटी, ओंम मलिक, मेनपाल गौतम, विपिन पैवल, मनोज सैनी, जटाशंकर श्रीवास्तव, वीरेंद्र भारद्वाज, संजय मुखिया, उदित विद्याकुल, शिव कुमार जोशी, सतपाल शास्त्री, राजेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश सैनी, रवि पाल सैनी, हरिशंकर प्रसाद, हरद्वारी लाल, राजेश चौहान, नरेश कुमार, अंकित सैनी, रवि भूषण जोशी,अमित मंगोलिया, अंकित सैनी, सोनी प्रजापति आदि अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!