क्राइम ब्यूरो
हल्द्वानी। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का शिकार बनी 16 वर्षीय किशोरी ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। जहां जन्म के कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई। वहीं पुलिस नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी के परिजनों ने 6 जनवरी को हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने तहरीर थी। जिसमें कहा गया था कि क्षेत्र के ही अभिषेक नाम के युवक ने किशोरी को बहला फुसलाकर उसको हल्द्वानी बुलाया, जहां उसके साथ शादी का झांसा देकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं इसके बाद आरोपी युवक ने किशोरी से शादी करने से मना कर दिया। जिसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई थी। वहीं किशोरी ने सुशीला तिवारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जहां जन्म के कुछ देर बाद नवजात की मौत हुई है। इस पूरे मामले में अब पुलिस ने नवजात का पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट की कार्रवाई की है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा ने बताया कि आरोपी को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। वहीं प्रमाण के तौर पर नवजात का डीएनए टेस्ट भी कराया गया है।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।