Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

32 वर्षीय 2 बच्चों की मां को हुआ 22 वर्ष के कुंवारे युवक से प्यार, पढिये फिर क्या हुआ

ब्यूरो
हल्द्वानी। कुंवारे युवक के साथ दो बच्चे की मां के रहने की जिद के कारण कोतवाली पुलिस काफी परेशान है। परेशान होने के कारण पुलिस ने जहां पति और पत्नी के आशिक का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया।
प्राप्त सूचना के अनुसार वर्मा कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय लेखपाल की 32 वर्षीय पत्नी का दूसरी कॉलोनी में रहने वाले युवक 22 वर्षीय सुनील से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के बीच प्रेम संबंध इतने गहरे हो गए कि दो बच्चों की मां जिसकी बड़ी बेटी 8 वर्ष और छोटा बेटा 7 वर्ष का है, को इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ उसने 22 वर्षीय युवक सुनील का हाथ पकड़ लिया और उससे शादी करने की जिद करने लगी और विवाहिता के प्रेम में अंधा हो चुका सुनील भी शादी के लिये तैयार हो गया। यह सब देख लेखपाल आश्चर्यचकित था, उसने आनन-फानन में यह खबर विवाहिता के बिंदुखत्ता स्थित मायके वालों को सुनाई तो वह भी आश्चर्यचकित हो गए।

विवाहिता के माता-पिता अन्य संबंधियों को लेकर कोतवाली पहुंच गए। वहीं विवाहिता भी अपने प्रेमी को लेकर कोतवाली धमक गई। कोतवाली में पहुंचे लेखपाल भी आग बबूला होकर सुनील से भिड़ने को तैयार था। पुलिस का कहना था कि वह महिला को जबरदस्ती उसके पति के साथ नहीं भेज सकते हैं। विवाद अधिक बढ़ा तो कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को रात्रि में वन स्टॉप सेंटर हल्द्वानी भेज दिया, जबकि महिला के पति एवं प्रेमी दोनों को कोतवाली में बैठा दिया। कोतवाली में तीनों के परिजन एकत्र होकर पुलिस से हस्तक्षेप करने की बात कह रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने विवाहिता के पति और प्रेमी दोनों का शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया है। जबकि विवाहिता को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है, अब एसडीएम कोर्ट में ही तीनों की सुनवाई होगी और एसडीएम का निर्णय ही सर्वमान्य माना जाएगा। फिलहाल पति पत्नी और वो के बीच चल रहा है यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!