
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती अपने प्रेमी से शादी करने के बाद घरवालों को बिना बताए पति के साथ चली गई। घर छोड़ने से पहले युवती ने शादी का सर्टिफिकेट व प्रार्थना पत्र पुलिस को देख कर किसी तरह की कार्रवाई ना करने की गुजारिश की है। परिजन कोतवाली में पहुंचे और कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर परिजनों को वापस भेजा।
प्राप्त जानकारी ले अनुसार नगर कोतवाली अंतर्गत रहने वाली युवती का क्षेत्र में रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिवार के लोग शादी करने के पक्ष में नहीं थे। दोनों बालिग होने के कारण उन्होंने साथ रहने के लिए पहले रीति रिवाज से मंदिर में शादी की। कुछ समय बाद कानूनी रूप से पति पत्नी के लिए रजिस्ट्रार के यहां कोर्ट मैरिज होने के बाद युवती घरवालों को बिना बताए अपने पति के साथ चली गई। परिवार वालों ने काफी तलाश करने के बाद युवक के खिलाफ कार्यवाही कराने के लिए नगर कोतवाली पहुंचे। पुलिस में कार्रवाई के लिए तहरीर दी। पर पुलिस के पास युवती के घर छोड़कर जाने से पहले ही अपनी शादी का मैरिज सर्टिफिकेट शादी की फोटोग्राफ के साथ प्रार्थना पत्र देकर नगर कोतवाली पुलिस को कानूनी कार्रवाई न करने की अपील की। प्रार्थना पत्र में युवती ने अपने बालिग होने का प्रमाण भी दिया हुआ था। युवती के परिजन काफी लोगों के साथ नगर कोतवाली पुलिस पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे। एसएसआई मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि युवती के परिजनों के साथ पहुंचे लोगों को समझाया गया कि उसने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज कर ली है जिसका वह जाने से पहले कोतवाली में प्रमाण पत्र भी देकर गई है। पुलिस ने युवती के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो उसने स्पष्ट रूप से अपने पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर की। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद कोतवाली पहुंचे लोग वापस लौट गए।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।