क्राइम ब्यूरो
रुद्रपुर। डीआईजी/एसएसपी, उधमसिंह नगर बरिन्दर जीत सिंह के निर्देशन में एन्टी ट्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा लगातार मानव तस्करी, बाल विवाह, अनैतिक देह व्यापार के सम्बन्ध में कार्यवाही की जा रही है। 13 मार्च को प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट निरीक्षक बसन्ती आर्य को सूचना मिली कि पन्तनगर क्षेत्र में छतरपुर में गायत्री विहार में एक महिला द्वारा काफी समय से घर में सैक्स् रैकेट चलाया जा रहा है। जहाँ आये दिन संदिग्ध व्यक्तियों का आना-जाना लगा रहता है। जिसके कारण कालोनी में माहौल खराब हो रहा है। प्राप्त सूचना पर निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा शीघ्र एएचटीयू के नोडल अधिकारी अमित कुमार को अवगत कराया गया। तत्पश्चात नोडल अधिकारी के साथ एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग टीम द्वारा छापामारी की गयी तो मौके पर संचालिका रेनू सरकार सहित पांच महिला व पुरुष आपत्तिजनक स्थिति में अनैतिक देह व्यापार करते पाये गये। मौके से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर संचालिका द्वारा बताया गया कि अधिक पैसा कमाने की वजह से वह घर पर ही अनैतिक धंधा कराती है और प्रति ग्राहक से 500 से 1000 रुपये कमीशन तथा युवतियों से अनैतिक कार्य करने का आधा हिस्सा लेती है। मौके पर अनैतिक देह व्यापार करते पाये जाने पर संचालिका सहित तीन युवतियों पिंकी हाजरा (28 वर्ष) पत्नी संजय हाजरा निवासी ग्राम सुलाटी निमतला, पो. दुलाघर, सांगराल जिला हावड़ा,कोलकाता, अंजली (30 वर्ष) पुत्री सुखई प्रसाद निवासी भमरौला, पो. बगवाड़ा, रुद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर, संचालिका रेनू सरकार (56 वर्ष) पत्नी सुकुमार सरकार निवासी नेता जी नगर, वार्ड नं.-7, दिनेशपुर व दो युवकों चन्दन मण्डल (20 वर्ष) पुत्र खोखन मण्डल निवासी काली नगर, जगदीशपुर, वार्ड नं. 2, दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर, विश्वजीत सरकार (22 वर्ष) पुत्र विभास सरकार निवासी कालीनगर, जगदीशपुर, दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर के विरुद्ध धारा 3/4/5/6/8 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 के अन्तर्गत थाना पन्तनगर में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में नोडल अधिकारी एएचटीयू / क्षेत्राधिकारी पन्तनगर अमित कुमार, निरीक्षक बसन्ती आर्य, प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, कां. नवीन गिरी, प्रियंका आर्या, प्रियंका कोरंगा, रेखा टम्टा, रमेश चन्द्र तथा भूपेन्द्र सिंह शामिल थे।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।