मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री की शपथ पुष्कर सिंह धामी के लेते ही हरिद्वार में भाजयुमो के प्रदेश सदस्य विक्रम भुल्लर के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने आतिशबाजी एवं गुलाल उड़ाते हुए दीपावली मनाई, साथ ही युवाओं ने ढोल की थाप पर भांगड़ा करते हुए खुशी मनाई। युवाओं ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण करते ही बुधवार को चंद्राचार्य चौक पर खुशी मनाते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सदस्य विक्रम भुल्लर ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी को लेकर प्रदेश में खुशी का माहौल है। श्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश में दोबारा से भाजपा की सरकार पर भरोसा जताया। युवाओं को श्री धामी पर भरोसा है कि वे रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे और प्रदेश में पलायन भी रूकेगा। विक्रम भुल्लर ने कहा कि विकास की योजनाएं बनेगी और धरातल पर उतरेंगी, उनके विजन से सभी वर्ग का विकास होगा और उत्तराखंड के पर्यटन एवं तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा।
भाजपा नेता विकास गर्ग एवं पूर्व जिला मंत्री सतविंदर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को पुष्कर सिंह धामी पूरा करने का काम करेंगे। श्री धामी प्रदेश में ऐतिहासिक कार्य करने का काम करेंगे।
इस मौके पर मृदुल कौशिक, आशीष चौधरी, जोगेंद्र मावी, शगुन त्यागी, मोहित तिवारी, राहुल, गौरव, दिव्य शिवपुरी, अनमोल, ऋषभ खन्ना, गिन्नी तोमर, साहुल मिश्रा, कशिष मित्तल, अरमान, नेक खान, वीर गुर्जर, वाशु गुर्जर, ऋतिक, सोएब, सुमित शर्मा, अभिषेक, आयुष जोशी, गर्व बत्रा, वैभव, चेतन यादव, मनन, अंकित चौधरी, अशोक, आनंद, अभिनव, अंकुर सैनी, आदित्य आदि शामिल हुए।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।