क्राइम ब्यूरो
देहरादून। राजधानी देहरादून में एक नाबालिग प्रेमिका द्वारा पूर्व प्रेमी से मन भरने के बाद वर्तमान प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की जघन्य हत्या का समसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग प्रेमिका ने अपने पुराने प्रेमी को घर पर बुलाया और नये प्रेमी के साथ युवक की बेल्ट से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को बोरे में पैक कर अपने घर से करीब 3 किमी दूर जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। मामले का खुलासा आरोपी किशोरी की बहन ने किया है। पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा होने पर पुलिस और परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला देहरादून जनपद के थाना रायपुर क्षेत्र का है। जहां 17 मार्च को क्षेत्र के चिड़ोवाली में रहने वाली एक महिला ने अपनी नाबालिग बहन की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। इस मामले की जांच में पता चला कि किशोरी का करनपुर निवासी आकाश के साथ प्रेम प्रसंग है। आकाश भी उसी दिन से घर से फरार है। पुलिस अभी किशोरी और आकाश की तलाश में जुटी ही थी कि रविवार को किशोरी की बहन ने खुद मयूर विहार चौकी पहुंचकर बहन के लौटने की सूचना दी। इसके साथ ही महिला ने पुलिस को बताया कि आकाश और उसकी बहन ने किसी युवक की हत्या कर दी है। ऐसे में चौकी इंचार्ज ने बाल कल्याण अधिकारी के साथ किशोरी से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया।
किशोरी ने अपना जुर्म कबूलते हुए पुलिस को बताया कि उसे अपने प्रेमी के पड़ोसी से प्यार हो गया। जब इसका पता पहले प्रेमी को लगा तो उसने दोनों के बारे में बुरी बातें प्रचारित करना शुरू कर दिया। इसके बाद पूर्व प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए नए प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी और इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों असम चले गए। जब उन्हें पता चला कि हत्या की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई है तो दोबारा देहरादून आ गए। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।