क्राइम ब्यूरो
खटीमा। देवभूमि उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा शहर से रिश्तों को तार-तार करने वाली शर्मसार घटना प्रकाश में आयी है। जहां सगा बाप ही अपनी बेटी के साथ हैवानियत करता रहा। जिस पिता की छांव में बेटी सबसे सुरक्षित महसूस करती है, वही बेटी के लिए दरिंदा बन गया। हवस की आग में अंधे पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। मामला तब खुला जब बेटी को तीन माह का गर्भ ठहर गया। मामले में पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खटीमा के मझोला चौकी क्षेत्र में आरोपी पिता अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर मारने की धमकी देता रहा। मामला तब खुला जब बेटी को तीन माह का गर्भ से ठहर गया तो मां को संदेह हुआ। उसने बेटी से इस बारे में बात की तो वह फूट-फूटकर रोते हुए उसने अपने पिता द्वारा की जा रही दरिंदगी की बातें बताईं।
बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही पीड़िता की मां पुलिस चौकी पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करता था। इसके लिए वह बेटी को डराता धमकाता भी था। बेटी जब तीन माह की गर्भवती हो गई, तब उन्हें इस बात का पता चला। गांव में हुई इस घटना से लोग सकते में हैं। पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर आरोपित पिता मझोला निवासी दुर्गा प्रसाद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
More Stories
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।