
क्राइम ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की राजधानी देहरादून में सरकारी विभाग में नौकरी करने वाली महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पीडिय महिला की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेलनगर कोतवाली में रश्मि (परिवर्तित नाम) ने एक तहरीर देते हुए बताया है कि धामपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी शालू त्यागी उर्फ विशाल जो वर्तमान में हरिद्वार स्थित सिडकुल क्षेत्र में अपनी बुआ के घर रहता है। जनवरी 2021 से शालू से उसका संपर्क हुआ। रश्मि ने शालू को बताया कि वह शादीशुदा हैं और पति से उनका विवाद चल रहा है। रश्मि के अनुसार, कुछ दिन बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। रश्मि का आरोप है कि जब आरोपी उससे पहली बार मिलने के लिए देहरादून स्थित होटल आया तो बाहर से खाना पैक करवाकर लाया। उसने भोजन में कोई नशीली चीज मिलाई थी, जिससे खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गईं। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
30 जून से नवंबर 2021 के बीच आरोपी उसे अलग-अलग होटल में ले गया और वहां उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी शालू ने रश्मि की जमा-पूंजी भी खर्च करनी शुरू कर दी। रश्मि ने बताया कि वह उससे पैसे लेकर अपने परिजनों को भी भेजता था साथ ही उसने रश्मि के पैसों से एक कार भी खरीदी। 23 फरवरी 2022 को आरोपी रश्मि को बिना बताए कार लेकर चला गया और फोन भी बंद कर दिया। इस पर रश्मि ने आरोपी की सौतेली मां को फोन किया और चोरी का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही। मामला सुलझाने के लिए 26 फरवरी को रश्मि को शालू की सौतेली मां मंजू त्यागी और फुफेरी बहन प्रिंसी उर्फ परी ने फोन कर हरिद्वार स्थित एक होटल में बुलाया। वहां आरोपियों ने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे शार्ट ड्रेस पहनाकर डांस करवाया और उस डांस का वीडियो बना लिया। रात को आरोपी शालू ने फिर से रश्मि के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही कहा कि वह उनसे शादी नहीं करेगा। इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसएसआइ कुंदन राम ने बताया कि आरोपी शालू त्यागी, उसकी सौतेली मां मंजू त्यागी और फुफेरी बहन प्रिंसी उर्फ परी त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।