Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

मकान मालिक के बेटे के साथ पत्नी का चल रहा था इलू इलू, पढिये फिर क्या हुआ

क्राइम ब्यूरो
पौड़ी गढ़वाल। जनपद पौड़ी के कोटद्वार के ब्लॉक दुगड्डा के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर उसके प्रेमी के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित पति ने बताया कि वह गांव में अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रहता है। उसे आशंका थी कि उसकी पत्नी का मकान मालिक के बेटे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बात को लेकर उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन उस पर कोई असर नही हुआ। मकान मालिक की ओर से भी मकान खाली करने के लिए कहा जा चुका है लेकिन वह कमरा खाली करने को राजी नहीं है। जिसके बाद पांच अप्रैल की शाम सात बजे उसने अपनी पत्नी के फोन की जांच की। उसमें मकान मालिक के बेटे के अश्लील मैसेज दिखाई दिए। इस बात को लेकर जब उसने पत्नी से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच मौका देख पत्नी ने अपने प्रेमी को भी कमरे में बुला लिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसपर जानलेवा हमला कर दिया। इस सम्बंध में दुगड्डा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दीपक पंवार ने बताया कि महिला और पति के बीच मारपीट के मामले में तहरीर मिली है। जिसमे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!