सुनील मिश्रा
हरिद्वार। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर डॉ0 मनु शिवपुरी प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब हरिद्वार ने अपने टीम सदस्यों श्रीमती सीमा चोपड़ा, श्रीमती सीमा गुप्ता, श्रीमती पायल मित्तल, जया कौर, मृणाली शर्मा व अर्क शर्मा के साथ बाल गृह रोशनाबाद का दौरा किया।
इस दौरान टीम के सदस्यों ने माता पिता से दूर किसी न किसी कारण से बिछड़ जाने के कारण वहां पर अपना जीवन यापन कर रहे अनाथ बच्चों के लिए स्पोर्ट्स आइटम्स, वॉलीबॉल नेट सेट, बैडमिंटन सेटस, क्रिकेट सेटस तथा स्टेशनरी का सामान वितरित किया। इस अवसर पर डा0 मनु शिवपुरी ने कहा कि यह बच्चे हमारे समाज का हिस्सा है और हम सब की मिली जुली जिम्मेदारी भी है कि इनके पास जाकर इनकी जरूरतों को जाने एवं उनको पूरा करने का प्रयास करें।
इस दौरान डा0 मनु के द्वारा वहां के बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए एक मोटिवेशनल क्लास भी दी गई। डा० मनु का मानना है कि इन बच्चों को प्रेरणा की बहुत अधिक आवश्यकता है क्योंकि यह बच्चे किसी ना किसी कारण से बहुत अधिक तनाव झेल रहे हैं तथा किसी न किसी कारण से परिवार से अलग हो गए है। इसलिए इनको प्रेम एवं प्रेरणा दोनों देने से ही इनके जीवन में बदलाव संभव है। इस अवसर पर टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक प्रशांत शर्मा के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की गई। टीम सदस्यों ने कहा कि प्रशांत शर्मा बहुत मानवीय संवेदना से इन बच्चों का संरक्षण कर रहे हैं। जिसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर क्लब की ओर से प्रशांत शर्मा को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक प्रेरणा दायक संदेश कि बच्चे ईश्वर का रूप है जो बच्चे सच्चाई, ईमानदारी और देश प्रेम को अपने जीवन में अपनाते हैं ईश्वर उनका जीवन खुशियों से भर देते हैं। यह संदेश बनवा कर मनु शिवपपुरी द्वारा बाल गृह को भेंट किया गया, ताकि बच्चे जब भी पढ़े तभी उन्हें सच्चाई, ईमानदारी एवं देशभक्ति की प्रेरणा मिले। इस मौके पर बच्चों ने योगाभ्यास की मुद्राएं दिखाई व तालियां बजाकर बारिश की आवाज निकाली। टीम सदस्य सीमा चोपड़ा ने कहा कि इनके पास आकर मन को बहुत शांति मिलती है। सीमा गुप्ता ने कहा कि हम हर वर्ष इनके पास आने का प्रयास करते हैं। पायल गुप्ता ने भी बच्चों को प्रेरित किया। मनु शिवपुरी ने इन बच्चों के गुणों टैलेंट को भी बाहर लाने का प्रयास किया। कुछ बच्चों ने बहुत अच्छा योग प्रदर्शन किया। कुछ ने देश भक्ति के गाने सुनाएं और एक बालक ने संस्कृत के मंत्रों का उच्चारण कर सुनाया तथा सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। मनु शिवपुरी ने कहा कि कुछ बालकों को वह आगे भी अच्छी शिक्षा दिलाने हेतु बाहर भेजना चाहती हैं। इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगी। अर्क शर्मा एवं मृणाली शर्मा द्वारा भी बच्चों को प्रेरणादायक बातें सिखाई गई। अंत में सभी बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया और बच्चों को खुशियां बांटने का प्रयास किया।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।