
ब्यूरो
बागेश्वर। बागेश्वर पुलिस को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम किलपारा कपकोट में एक 16 साल की नाबालिग लड़की की शादी होने वाली है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हेतु उ0नि0 विवेक चन्द्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिये रवाना हो गए और उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों, प्रभारी एण्टी हयूमन ट्रैफ़िकिंग सेैल, त्रिलोक राम बगरेठा, बागेश्वर, महिला हेल्प लाइन प्रभारी श्रीमती खष्टी बिष्ट, बागेश्वर, वन स्टाप सेन्टर बागेश्वर को अवगत कराया गया। प्राप्त सूचना पर मौके पर पुलिस टीम व वन स्टाप सेन्टर की टीम ग्राम किलपारा पहुंची तो पता चला कि ग्राम किलपारा में एक नाबालिग लड़की के विवाह समारोह की तैयारी चल रही थी। टीम ने लड़की की जन्मतिथि के सम्बन्ध में दस्तावेज चैक किये तो लड़की की जन्म तिथि 10 अप्रैल 2005 की मिली जो की 18 वर्ष से कम होना पाया गया। मौके पर पहुंची एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल बागेश्वर, 112 पुलिस टीम, वन स्टॉप सेन्टर की टीम ने नाबालिग के विवाह को रुकवाया तथा उक्त सम्बन्ध में नाबालिग के परिजनों की काउंसलिंग करायी गयी। काउसलिंग के बाद में नाबालिग के पिता द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मैं अपनी पुत्री की शादी बालिग होने के उपरान्त ही करूँगा।
मौके पर एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल, महिला हेल्प लाइन बागेश्वर, वन स्टॉप सेन्टर की टीम द्वारा किलपारा गांव में उपस्थित लोगों को बाल विवाह, बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, मानव तस्करी, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।