
मनोज सैनी
रूडकी। जनपद में बढ़ते अवैध नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने जनपद के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में रुड़की में तैनात उपनिरीक्षक संजय नेगी द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आज उपनिरीक्षक संजय नेगी द्वारा साथी पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग की जा रही थी कि चैकिंग के दौरान पुरानी सब्जी मंडी के पास कलियर रोड पर दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोक कर चेक किया गया और तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से 760 प्रतिबंधित नशे के इंजेक्शन (327 इंजेक्शन PHENIRAMIN MALEATE तथा 433 इंजेक्शन LEGESIC BUPRENORPHINE) बरामद किए गए, जिनका प्रयोग आजकल की युवा पीढ़ी द्वारा नशे के रूप में किया जा रहा है। बरामदगी के आधार पर 3 अभियुक्तों मोमिन उर्फ बोना पुत्र घसीटा निवासी ग्राम बेडूपुर थाना कलियर हरिद्वार, अल्तमस पुत्र राशिद निवासी ग्राम किरतपुर थाना किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल मुकरपुर कलियर हरिद्वार, रिजवान पुत्र अब्दुल मजीद निवासी ग्राम मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर मुकदमा अपराध संख्या 361/22 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों से बरामद प्रतिबंधित अवैध नशे के इंजेक्शनो के क्रय-विक्रय के स्रोतों की जानकारी की जा रही है, साथ ही अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।