Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

युवती को पब्जी खेलते-खेलते हुआ 2 युवकों से प्यार, प्रेमिका से हल्द्वानी मिलने पहुंचे प्रेमी आपस में ही भिड़े

क्राइम ब्यूरो

हल्द्वानी। फेसबुक, ईमेल और व्हाट्सऐप पर दोस्ती और प्यार के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे लेकिन अब पबजी गेम खेलते-खेलते भी प्यार के किस्से सामने आने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के हल्द्वानी क्षेत्र में सामने आया। जहां राजस्थान और यूपी के 2 प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आए और दोनों प्रेमी आपस में भिड़ गए।बाद में पता चला कि दोनों लड़कों के साथ एक ही लड़की प्यार का गेम खेल रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई, जहां उनके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई।

पुलिस के अनुसार भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ऑनलाइन गेम पबजी खेलने की शौकीन है। करीब दो साल पहले ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती राजस्थान निवासी युवक से हुई। तब से दोनों पबजी पर एक साथ गेम खलते रहे। इस बीच दोनों ने अपने मोबाइल नंबर शेयर किए और फोन पर बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों में प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि मिलने का प्लान बना लिया।

इसी बीच एक माह पहले ऑनलाइन गेम के दौरान ही युवती की दोस्ती मुरादाबाद निवासी एक अन्य युवक से हो गई। यहां भी दोनों के बीच प्यार की बातें होने लगीं। युवती ने मुरादाबाद निवासी युवक को भी मिलने हल्द्वानी बुला लिया। शुक्रवार को दोनों एक साथ युवती से मिलने मल्ला गोरखपुर हल्द्वानी पहुंच गए। युवती द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचते ही दोनों युवक युवती को अपनी प्रेमिका बताकर झगड़ने लगे। हंगामा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले गई। पुलिस पूछताछ में पूरा मामला सामने आया। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने बताया दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। युवती ने दोनों युवकों को एक साथ क्यों बुलाया, यह किसी की समझ नहीं आया। बताया जा रहा है कि मल्ला गोरखपुर में हंगामे के दौरान युवती भी मौजूद थे। जब दोनों युवक झगड़ रहे थे तब युवती ने राजस्थान निवासी युवक को थप्पड़ जड़ दिए। पबजी गेम खेलने में दोनों युवक प्रोफेशनल लेवल के खिलाड़ी हैं। दोनों का गेम देख युवती उनकी ओर आकर्षित हुई। वह दोनों के साथ गेम खेलने के अलावा प्यार भरी बातें करने लगी। दोनों युवक उसे अपनी प्रेमिका समझ मिलने हल्द्वानी पहुंच गए।

Share
error: Content is protected !!