Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विशेष: केदारनाथ यात्रा मार्ग में अभी तक कूड़े से लगभग 15 क्विंटल प्लास्टिक की छंटनी

मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत श्री केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था किए जाने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से केदारनाथ धाम एवं यात्रा मार्ग में आज चौथे दिन भी विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहा। केदारनाथ यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ धाम में पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सुलभ संस्था, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ को विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो। जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग में जिला पंचायत, सुलभ संस्था एवं नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा आज चौथे दिन भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ संस्था के संयुक्त तत्वाधान जिसमें केदारनाथ धाम में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 1 क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया है। उन्होंने अवगत कराया कि कूड़े के निस्तारण की कार्यवाही तीव्र गति से की जा रही है, जिसमें अब तक इकट्ठा किए गए कूड़े से लगभग 15 क्विंटल प्लास्टिक की छंटनी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि केदार घाटी को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यह अभियान तीव्र गति से चलाते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट एवं दुकानों में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था न होने एवं कूड़े का उचित निस्तारण न करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए चालान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने अवगत कराया कि कल चलाए गए चैकिंग अभियान में 19 दुकानदारों के चालान करते हुए 11 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया है।

सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि विशेष स्वच्छता अभियान के दौरान सुलभ संस्था द्वारा आज गौरीकुंड एवं रुद्रा प्वाइंट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें लगभग डेढ क्विंटल कूड़ा इकट्ठा किया गया। जिला पंचायत द्वारा भी आज यात्रा मार्ग ब्यूंगगाड़ में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है जिसमें लगभग 02 क्विंटल कूड़ा इकट्ठा किया गया जिसके उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।

Share
error: Content is protected !!