
इंतजार रजा
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मौ0 सलीम ने हजरत शाह शहीद उर्फ काठा पीर के सालाना उर्स पर होने वाली अव्यवस्थाओं के सम्बंध में जिलाधिकारी व एससपी, हरिद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री, उत्तराखंड को एक ज्ञापन प्रेषित किया है। जिसमें सलीम ने उर्स में अनेकों असामाजिक अव्यवस्थाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए प्रतिबन्ध लगाने की मांग की है। सलीम ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि हजरत शाह शहीद उर्फ काठा पीर का सालाना उर्स होने जा रहा है। इस उर्स में पूरे हिन्दुस्तान से हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई लाखों अकीदतमंद दरगाह पर आते हैं।
उर्स के वक्त अकीदतमंदों को अव्यवस्थाओं के कारण काफी परेशानी होती है, जिस कारण उर्स के वक्त निम्नलिखित व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी जानी आवश्यक है। सलीम ने बताया है कि अकीदतमंदो से वाहन पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमाना धन वसूला जाता है। वाहन पार्किंग शुल्क की रेट लिस्ट चस्पा करने के आदेश वाहन पार्किंग ठेकेदार को पारित किये जायें।
मेले में आये दुकानदारों से वसूल की जाने वाली तय बाजारी शुल्क की सूची प्रदर्शित करायी जाये। पवित्र स्थल पर सर्कस के नाम पर अश्लीलता ( अश्लील डांस) परोसी जाती है, इस प्रकार के सर्कस को प्रतिबंधित किया जाये। उर्स में अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति वाहन चोरी एवं छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देते हैं, इस लिये उर्स के वक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी जाये ताकि इस प्रकार के अपराधों की पुर्नरावृत्ति न हो सके। कुछ अपराधिक प्रवृति के व्यक्ति ठेकेदारों एवं पुलिस से साज़ कर गैर कानूनी सट्टेबाजी कराते हैं, जिस पर पूर्ण रूप से प्रबंध लगाया जाना आवश्यक है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।