Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नौकरी का झांसा देकर 7 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

मनोज सैनी
हरिद्वार। भगवानपुर पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संजय पुत्र धर्मपाल सिंह पूर्व प्रधान ग्राम सरठेडी शाहजहांपुर भगवानपुर ने संजीव शर्मा उर्फ सोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी, पोस्ट भलसवागाज, तहसील भगवानपुर व पिन्टू शर्मा द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर धोखाधडी से नौकरी दिलवाने को लेकर 7 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के बाद पुलिस ने धारा 420/406/120बी भा0द0वि0 में मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया था।

पुलिस टीम ने सोमवार को आरोपी संजीव शर्मा उर्फ सोनु पुत्र साधुराम ग्राम फकरेडी को थाने बुलाकर पूछताछ की। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी संजीव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Share
error: Content is protected !!