Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल पुलिस नर ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए एक हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी फरार है। पुलिस ने हत्याोपी से मृतका का मोबाइल और उसकी निशानदेही से लूटी गयी ई-रिक्शा, जूते व कपड़े हत्या में इस्तेमाल
काला गमछा बरामद किया है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

घटना के खुलासे की जानकारी एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कनखल थाना परिसर में पत्रकारों से साझा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एक महिला मुन्नी देवी पत्नी सुभाष निवासी फुटबाल ग्राउंड जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ने 20 जून 22 को तहरीर देते हुए शिकायत की थी। तहरीर में कहा गया था कि उसका बेटा रोहित कुमार 17 जून को सुबह घर से ई-रिक्शा लेकर गया था, जिसके बाद वह वापस घर लौट कर नहीं आया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके आधार पर पता चला कि रोहित के साथ एक छोटा बच्चा भी लापता है। जिसके सम्बंध में 30 जून को बच्चे के ममेरे भाई शेखर की ओर से छोटे बच्चे की गुमशुदगी भी दर्ज करायी गयी। पुलिस को सीसीटीवी के जरिये ई-रिक्शा चालक के पीछे दो संदिग्ध व्यक्तियों की संलिप्तता नजर आयी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध नजर आने वाले व्यक्तियों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए मुखबिरों की भी मदद ली गयी। एसपी सिटी ने बताया कि छानबीन के दौरान दोनों संदिग्धों की पहचान आकाश पुत्र स्व0 बबलू निवासी ग्राम जियापोता कनखल और सागर उर्फ गोला पुत्र सुशील निवासी ग्राम केहडा थाना लक्सर के रूप में हुई। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गयी और एक संदिग्ध को 1 जुलाई को सूचना के आधार पर आकाश पुत्र बबलू को खोखरा तिराहे से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी ने खुलासा किया कि 17 जून को उसने अपने एक अन्य साथी सागर गुप्ता पुत्र सुशील गुप्ता निवासी ग्राम केहडा कोतवाली लक्सर हरिद्वार के साथ मिलकर हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास से रोहित की ई-रिक्शा किराये पर बुक की थी। ई रिक्शा में सवार बच्चे को उन्होंने उसके घर के बाहर उतार दिया था। रोहित को गंगा में बहकर आई लकडियों को निकालकर ले जाने की बात कहकर कनखल क्षेत्र में शमशान घाट के सामने वाले पुल से मातृ सदन को जाने वाले कच्चे रास्ते पर गंगा किनारे ले गये। जहां पर दोनों ने रोहित का काले रंग के गमछे से गला घोट कर हत्या कर उसके शव को गंगा के तेज बहाव में फैंक दिया। रोहित का मोबाइल, ई-रिक्शा लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने हत्यारोपी से रोहित का लूटा गया मोबाइल बरामद करते हुए उसकी निशानदेही से लूटी गयी ई-रिक्शा, काला गमछा, कपड़े व जूते बरामद कर लिये लेकिन दूसरा हत्यारोपी सागर गुप्ता फरार है। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। हत्यारोपी के खिलाफ पूर्व में दो मुकदमें दर्ज है। बच्चे के सम्बंध में उसकी मां का कहना हैं कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है, जोकि पूर्व में भी कई दिनों तक बाहर घूमकर अपने आप फिर वापस घर लौट आता था। पुलिस बच्चे के घर लौटने का इंतजार कर रही है। वहीं पुलिस गोताखोर टीम की मदद से रोहित के शव को गंगा में तलाशा जा रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में भेज दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी शेखर सुयाल समेत पुलिस टीम मौजूद रही।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!