
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने हजारों रुपए की चरस के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने के बाद आरोपी महिला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र में नशे के धंधे से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर अभियान के तहत बीएसएनल टावर के पास अहबाब नगर से महिला को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। कोतवाली लाकर पूछताछ करने पर आरोपी महिला ने अपना नाम सहाना उर्फ चवन्नी पत्नी अंजार निवासी मोहल्ला अहबाब नगर ज्वालापुर बताया। पूछताछ में खुलासा किया कि वह चोरी-छिपे चरस बेचने का काम कर रही थी। आरोपी का मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
किशोरी का अपहरण करने वाला नामजद
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली किशोरी का अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध किशोरी के पिता ने तहरीर देकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी 16 वर्षीय बेटी का अपना कर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। शरीर में पीड़ित ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। फिलहाल रानीपुर क्षेत्र में किराए के मकान पर रहता है। 16 वर्षीय बेटी किसी काम से बाजार गई थी और वापस नहीं लौटी जानकारी हासिल करने पर पता चला कि सोनू पुत्र बाबू निवासी बद्दी वाला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को उसकी बेटी के साथ जाते हुए देखा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शांति भंग में दो युवकों का चालान
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आपस में मारपीट कर रहे दो युवकों का शांति भंग में चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में गश्त के दौरान टिप्पणी के पास दो युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने मारपीट करने वाले युवकों को समझा-बुझाकर अलग करने का प्रयास किया। पर वह अपनी हरकत से बाज नहीं आए। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही थी। मारपीट करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आए पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम जतिन पुत्र दिनेश व सम्राट पुत्र बालकिशन निवासी गाना टिप्पणी रानीपुर बताया। दोनों को चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान कर दिया। मेडिकल करवाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया।
कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का पुलिस में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश की जा रही है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक सराय रोड की तरफ मुड़ रहा था तभी तेज गति से आ रही कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत घटनास्थल से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर बाइक सवार घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। अस्पताल में घायल की गंभीर स्थिति देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के दौरान गुरु सेवक सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम एथल पथरी की मौत हो गई। भाई युवराज सिंह 13 वर्ष व मंगल सिंह 7 वर्ष का इलाज चल रहा है। मृतक दूध की डेरी का काम करता था। कुछ समय पहले ही शादी हुई थी। अपने रिश्तेदार के बच्चों के साथ हर की पौड़ी से घर लौट रहा था। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कंगाल कर टक्कर मारने वाली कार की तलाश की जा रही है।
More Stories
11 अगस्त को होगा हिंदी पत्रकारिता द्विशताब्दी समारोह का आयोजन।
कांग्रेसजनों ने धराली हादसे पर जताया दुःख। कहा सरकार समय रहते अलर्ट होती तो लोगों को बचाया जा सकता था।
पुलिस टीम ने आज सुबह 40 कर्मचारियों/मजदूरों और 12 वाहन चालकों का किया रेस्क्यू।