Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के होटल में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज, पढिये पूरी खबर

क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। नाबालिग छात्रा को डरा धमका कर परिवार को जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर अश्लील फोटो खिंचने तथा कूट रचित दस्तावेजों में नाबालिग छात्रा को बालिग दर्शाकर कोर्ट मैरिज करने के आरोप का मामला प्रकाश में आया है। घटना की शिकायत करने पर आरोपी के पिता द्वारा पीडित परिवार को एससीएसटी एक्ट में जेल भिजवाने की धमकी देने का भी आरोप है। पीडित पिता ने
आरोपी समेत चार लोगों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों पर सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाली रानीपुर अमर चंद शर्मा ने बताया कि कोतवलाी रानीपुर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में पीडित ने कहा हैं कि उसकी नाबालिग बेटी को स्कूल आते-जाते वक्त रोहित पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी विष्णु लोक कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार उसको परेशान कर छेड़छाड़ करता था। जिसकी शिकायत बेटी ने घर पर पहुंचकर की थी। जिस पर उनके द्वारा रोहित के परिजनों को रोहित की शिकायत की थी लेकिन उसके बावजूद रोहित अपनी हरकत से बाज नहीं आया। तहरीर में कहा गया हैं कि उसकी बेटी कुछ दिनों से गुमसुम व डरी सहमी थी। जिससे चुपचाप रहने का कारण जाना लेकिन बेटी ने कुछ नहीं बताया। इसी दौरान उसको आसपास के लोगों से यह कहते सुना कि रोहित ने उनकी बेटी से कोर्ट मैरिज कर ली है। जिसके बाद उन्होंने बेटी से जोर देकर पूछा। छात्रा का आरोप हैं कि उसके स्कूल जाते वक्त रोहित ने उसको रास्ते में रोककर डरा धमकाते हुए धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके परिवार को जान से मार देगा। जिसके बाद वह अपनी बाइक पर जबरन बैठाकर हरिद्वार के होटल में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो भी खिंची। जिसके बाद रोहित ने स्कूल जाते वक्त उसके फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवा कर उसको बालिग बनाकर कोर्ट मैरिज कर ली। उसके साथ नवीन पुत्र बालेश्वर और इन्द्रजीत पुत्र राम सिंह भी थे। जब घटना की शिकायत रोहित के पिता दुर्गा प्रसाद से की गयी। आरोप हैं कि रोहित के पिता दुर्गा प्रसाद ने धमकी दी कि चुपचाप लड़की को हमारे घर भेज दो वरना एससीएटी एक्ट का मुकदमा करा कर सबको बंद करवा दूंगा। जिसके बाद रोहित अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से उसको धमकी दे रहा हैं। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर आरोपी रोहित उसके पिता दुर्गा प्रसाद, नवीन और इन्द्रजीत के खिलाफ सम्बंधित धाराओं समेत पोक्सो में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!