क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। युवक द्वारा अपनी मंगेतर को हरिद्वार घुमाने के बहाने होटल में ले जाकर जबरन दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो उतारने तथा अब शादी से इंकार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पीडिता ने कोतवाली रानीपुर में मंगेतर समेत सात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप हैं कि मंगेतर सहित पूरा परिवार शादी से साफ इंकार करते हुए दोबारा शादी की जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने
बताया कि क्षेत्र निवासी एक युवती ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि एक युवक अनुज कुमार पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम रायसी लक्सर हरिद्वार और उसकी मां चन्द्रकला, बहन सुनीता जुलाई 2018 में उसके घर पहुंचे और उसके परिजनो से उसका हाथ मांगा। जिस पर दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद रिश्ता तय हो गया। जिसके बाद अनुज कुमार और उसके बीच मोबाइल पर बात करने का सिलसिला शुरू हो गया। अनुज कुमार ने जनवरी 2022 में फोन कर उसको हरिद्वार घूमने के लिए बुलाया और उसको हरिद्वार के एक होटल में ले गया। आरोप हैं कि होटल में मंगेतर द्वारा उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाब बनाया लेकिन उसने शादी से पूर्व सम्बंध बनाने से इंकार कर दिया। इसी दौरान अनुज ने जेब से मंगलसूत्र और सिंदूर निकाल लिया और उसकी मांग भरते हुए मंगलसूत्र पहना दिया और फोटो खींचते हुए कहा कि अब हम दोनों पति-पत्नी हो चुके है। आरोप हैं कि उसके बार-बार इंकार करने पर अनुज कुमार ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म करते हुए मोबाइल पर अश्लील वीडियों व फोटो उतार ली। जिसके बाद अनुज कुमार उसके साथ शरीरिक सम्बंध बनाता चला आ रहा है। अब युवती के परिजनों द्वारा अनुज कुमार के परिजनों को शादी के लिए कहा जा रहा है।
आरोप हैं कि अनुज का परिवार अब शादी करने से इंकार कर रहा है। उनके द्वारा दलील दी जा रही हैं कि लड़की कम पढ़ी लिखी हैं और लड़का काफी पढा लिखा है, इसलिए शादी नहीं हो सकती। पीडिता ने तहरीर में कहा हैं कि अनुज ने उसको धेाखा देकर उसकी आबरू से खिलवाड़ किया है। आरोप हैं कि अनुज ने धमकी दी कि अगर उसकी शिकायत पुलिस से की तो उसकी अश्लील वीडियों व फोटो को सोशल मीडियां में वायरल कर बदनाम कर देगा। आरोप हैं कि अनुज व उसकी बहने सुनीता पत्नी सुभाष, मीना, अंकिता, अनिता पत्नी टिंकू, चाचा विशम्भर और श्याम सिंह लगातार फोन कर शादी की दोबारा बात ना करने के लिए गाली गालोच कर धमकाया जा रहा है।
आरोप हैं कि 04 अगस्त 22 को अनुज कुमार की बहन सुनीता ने उनके घर पर पहुंची और गाली गलोच करते हुए अनुज से शादी करने के लिए अगर दबाब डाला तो उसको जान से मरवा देने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अनुज, सुनीता, मीना, अंकिता, अनिता, विशम्भर और श्यामसिंह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।
निकाय मतदाता सूचियों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने सीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन। बीएलओ और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ की कार्यवाही की मांग
जिलाधिकारी ने भेल में पेड़ गिरने से हुई दुर्घटना का लिया संज्ञान, मृतका के परिजनों को राहत कोष से मिलेंगे 4 लाख।